SIRSA में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा, गोबिंद कांडा ने ध्वजा दिखाकर किया रवाना
सिरसा। महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर सोमवार को अग्रवाल सभा सिरसा की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसे मुख्य अतिथि पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अग्रवंश के 18 गोत्रों पर आधारित विशेष रथ और झांकी शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहे। शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन स्कूल से शुरू होकर सिरसा के मुख्य बाजारों में निकली। बड़ी संख्या में धर्म ध्वजा लेकर शोभा यात्रा में अग्रवंश की महिलाएं शामिल हुई।

इस शोभायात्रा में भगवान श्रीगणेश, महाराजा अग्रसेन जी, महालक्ष्मी, श्री राधा-कृष्ण, भगवान शिव, माता काली और राधा कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इसमें ढोल, ताशा और विभिन्न बैंड पार्टी शामिल थी। अग्र बंधुओं का उत्साह देखते ही बनता था, अधिकतर अग्र बंधुओं के गले में पटका और सिर पर पगड़ी सजी हुई थी। शोभायात्रा विभिन्न बाजारों से होती हुई श्री महाराजा अग्रसेन स्कूल नजदीक शहीद कृष्ण चौक ( गोल डिग्गी) पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा का जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर सोमवार को अग्रवाल सभा सिरसा की ओर से विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन स्कूल से शुरू हुआ। मुख्य अतिथि गोबिंद कांडा ने सबसे पहले स्कूल परिसर में स्थित महाराजा अग्रसेन जी और मां महालक्ष्मी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। इस यात्रा में भगवान श्रीगणेश, महाराजा अग्रसेन जी, महालक्ष्मी, श्री राधा-कृष्ण, भगवान शिव, माता काली की झांकियां आकर्षक रूप से सजी हुई थी। श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। सबसे आगे-आगे गोबिंद कांडा और धैर्य कांडा के साथ-साथ अग्रबंधु चल रहे थे।
अग्रवंश के 18 गोत्रों पर आधारित विशेष रथ और झांकी शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहे। शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन स्कूल से शुरू होकर सिरसा के मुख्य बाजारों में निकली। बड़ी संख्या में धर्म ध्वजा लेकर शोभा यात्रा में अग्रवंश की महिलाएं शामिल हुई। यात्रा में ढोल, ताशा और विभिन्न बैंड पार्टी शामिल थी, जिनकी धुन पर गोबिंद कांडा और अन्य अग्र बंधु थिरकते चल रहे थे। यात्रों में शामिल श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बनता था।
इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप, अग्रवाल सभा के प्रधान संजय साहुवाला, महाराजा अग्रसेन स्कूल चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला, अश्वनी बंसल, अनिल सर्राफ, अजय जैन, भीम सिंगला, प्रवीण महीपाल, सुरेश सतनालीवाला, पवन साहुवाला, नरेश जिंदल, नवदीश गर्ग, राजेश बंसल, शिव जैन, राकेश सिंगला, पंकज सर्राफ, राजकुमार सिंघल, सुरेंदर गोयल, सुनील सर्राफ, वेद भूषण गर्ग, प्रदीप गुप्ता, मक्खन लाल गोयल, सतीश हिसारिया, घनश्याम मित्तल , प्रेम कंदोई, अंजनी कनोडिया, राजेश अग्रवाल, गोपाल सर्राफ, सुनील सर्राफ, महाराजा अग्रसेन स्कूल की प्राचार्या जपनीत कौर, उप प्राचार्या शिवा गुप्ता, महेन्दर बणी वाला, सुशील कंदोई, सन्नी बांसल , भूषण गर्ग, राकेश सिंगला, अमित सिंगला,प्रदीप मित्तल, विकास गोयल , संजय गर्ग, गौरव गोयल , राजीव गुप्ता, अशोक गोयल, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
