home page

हरियाणा के सिरसा में अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, गद्दीनशीन बाबा काशीराम स्वरानंद महाराज ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

 | 
A grand procession will be taken out in Sirsa, Haryana on the anniversary of Shri Ram's death in Ayodhya, enthroned Baba Kashiram Swaranand Maharaj gave this information in the press conference
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा मेें 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सिरसा में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संस्थाएं एकजुटता से शामिल होंगी। संस्थाओं की ओर से शोभा यात्रा में झांकियां बनाई जाएंगी। ध्वजा लेकर श्रद्धालु श्रीराम के नारे लगाते हुए शोभा यात्रा में शामिल होंगे। 


यह यात्रा परशुराम चौक स्थित डेरा बाबा सरसाईंनाथ से शुरू होगी। यात्रा शहर के हिसारिया बाजार, भगत सिंह चौक, भादरा बाजार, भादरा गेट, लक्कड़मंडी, शहीद कृष्ण चौक, सतनाम सिंह चौक से कंगनपुर रोड स्थित चमत्कारी बाला जी मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी।


यह जानकारी चमत्कारी बाला जी मंदिर के गद्दीनशीन बाबा काशीराम स्वरानंद महाराज, बाबा योगी सोमनाथ महाराज व उपाध्यक्ष संत प्रकोष्ठ हरियाणा प्रदेश हिन्दू निर्माण एकता संघ महंत संजू, महासचिव हरियाणा प्रदेश हिन्दू निर्माण एकता संघ महंत महक तथा हरियाणा प्रदेश हिन्दू निर्माण एकता संघ जिलाध्यक्ष अमर सिंह सैनी ने मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान दी। इस शोभा यात्रा में हिंदू निर्माण एकता संघ हरियाणा प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे और इनके नेतृत्व में यह यात्रा निकलेगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर सिरसा में यह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 


हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व गृह, उद्योग, वाणिज्य, खेल युवा कल्याण व स्थानीय निकाय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गोपाल कांडा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा का शोभायात्रा में विशेष सहयोग रहेगा। भव्य शोभा यात्रा में अलग-अलग संगठनों की ओर से झांकियां भी निकाली जाएंगी। इस शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केन्द्र होंगी। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा को डेरा बाबा सरसाईंनाथ के गद्दीनशीन बाबा सुंदराईनाथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। सिरसा व आसपास के क्षेत्र के संत व महंत इस शोभा यात्रा में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में डेरा बाबा श्योराम, डेरा बाबा बिहारी व अन्य संस्थाओं का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने सिरसा वासियो से अपील की इस शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग ले।
 

WhatsApp Group Join Now