home page

सिरसा में श्री लक्ष्मण कला केंद्र और श्री सिया राम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रामलीला का भव्य मंचन शुरू, गोबिंद कांडा ने श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ

 | 
A grand Ramlila performance was organised by Shri Laxman Kala Kendra and Shri Siya Ram Charitable Trust in Sirsa. Gobind Kanda inaugurated the event by offering prayers to Lord Ganesha
mahendra india news, new delhi

सिरसा में श्री लक्ष्मण कला केंद्र द्वारा गऊशाला रोड़ स्थित रामलीला मैदान और  श्री सिया राम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा  एम सी मार्किट में आयोजित धार्मिक रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्यअतिथि तौर पर पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता  नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने की।

 news

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप सुशील शर्मा उपस्थित हुए।श्री लक्ष्मण कला केंद्र के उद्घाटन अवसर पर आए हुए अतिथियों ने रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। अतिथियों ने भगवान विष्णु जी की आरती की और लीला के विभिन्न दृश्यों का आन्नद उठाया। उद्घाटन अवसर पर भव्य आतिशबाजी की गई व प्रसाद वितरित किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि गोबिंद  कांडा ने कहा कि भगवान श्री राम आदर्श राजा,आदर्श पुत्र और आदर्श मित्र यहां तक कि शत्रु के साथ भी आदर्श पूर्वक व्यवहार करने वाले थे उनके चरित्र से प्रेरणा लेकर कोई भी मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है।  रामायण का प्रत्येक पात्र आदर्श जीवन जीने का संदेश देता है। 

भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान इत्यादि सभीग्रे जीवन को आदर्श जीवन के रुप में जीया। उनके जीवन को अपने जीवन में आचरण अनुसरण करें तो जीवन में व्यापक बदलाव आ सकता है। श्री लक्ष्मण कला केंद्र के मंच पर दर्शाया गया कि लंका के राजा रावण एक पर्वत के ऊपर से गुजरते हैं कि उनका पुष्पक विमान एक स्थान पर आकर रूक जाता है जिससे राजा रावण क्रोधित हो उठते हैं क्योंकि वह विमान उन्होंने कुबेर से जीता होता है। जब विमान कैलाश पर्वत को पार नहीं कर पाता तो रावण पर्वत को उठाकर सागर में फैंकने की हठ करता है और पर्वत को उखाडऩे के लिए अपना बल प्रयोग करता है तभी उसी स्थान पर भोले शंकर के भक्त नंदी प्रकट होते हैं और कैलाश पर्वत की महिमा का गुणगान करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

 

वे रावण को बताते हैं कि यह पर्वत भोले शंकर का है और उन्हें शीश झुकाए बगैर यहां से कोई नहीं जा सकता। बल प्रयोग से हारा रावण कैलाश के सामने अपना सिर झुकाकर भोले शंकर की आराधना करते हैं। अभिमान से चूर हुए रावण को सिर झुकाए खड़ा देख भोले शंकर उन्हें दर्शन देते हैं और वरदान के रूप में तलवार भेंट करते हैं। यहां पहुंचने पर मुख्यातिथि गोबिंद  कांडा व अन्य अतिथियों का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। उन्हें फूल मालाएं पहनाई गई। गोबिंद  कांडा ने रामलीला के मंचन पर श्री लक्ष्मण कला केंद्र और  श्री सिया राम चैरिटेबल ट्रस्ट के आयोजकों को बधाई दी। आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि गोबिंद  कांडा व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोबिंद  कांडा ने श्री लक्ष्मण कला केंद्र को 51000 हज़ार रूपये और श्री सिया राम चैरिटेबल ट्रस्ट को 1 लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की। श्री लक्ष्मण कला केंद्र के संचालक रोहताश वर्मा पूर्व एमसी और प्रधान विनोद कुमार सैनी और श्री सिया राम चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राजेंदर सिंह पप्पू राँझा ने गोबिंद कांडा अन्य अतिथियों का सहयोग राशि देने पर आभार जताया। 


 इस मौके पर नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप भट्टी, पार्षद जोगेंद्र सिंह,पार्षद प्रतिनिधि दीपक सेठी, पार्षद प्रतिनिधि पंकज सराफ,पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सतीश राणा, इंद्रोष गुज्जर, सुरेंद्र महरिया, सुदेश पचार, पूर्व पार्षद नीरू बजाज, जसवीर सिंह, सुशील शर्मा, विनोद सैनी, अश्वनी सैनी, राजेंद्र सिंह,अशोक सैनी, रोहतास योगी, रोहतास वर्मा पूर्व पार्षद, रवींद्र सैनी, टोनी कटारिया, धीरू रोहिल्ला, मंजीत वर्मा, सुनील कुमार, शंकर सैनी, डिप्टी सैनी, जगदीश, सोहन शर्मा, राजकुमार शर्मा, मोहन शर्मा, विजय तंवर, मनीष वर्मा, कुलवंत तनेजा, रोशन लाल फुटेला, अजय एलेनबादी, रोहतास वर्मा, राजेश ग्रोवर, संदीप तनेजा, तरसेम लूना, कमल लढ़ा, रोहित सेठी, प्रवेश वधवा, सागर तनेजा, दीपू गनेरीवाला, यश तनेजा, राजकुमार, संजय मेहता, हनी सेठी, राजेश सतीजा, अजय भट्टी, दीपक कुमार,मोहित जोशी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।