गांव जमाल में 49वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली खिलाड़ी गरिमा का किया भव्य स्वागत
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव जमाल स्थित सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वालीबॉल नर्सरी की खिलाड़ी गरिमा पुत्री रामेश्वर ने पिलानी झुंझनु में आयोजित 49वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए रजत पदक जीता। ख्पदक जीतकर लौटी गरिमा का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में गांव की सरपंच विनोद कुमारी, स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार खोथ व समाजसेवी ओमप्रकाश डूडी व गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है खिलाड़ी गरिमा ने गांव व स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। नर्सरी के कोच जसबीर कागदाना ने बताया कि गरिमा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। जूनियर नेशनल में रजत पदक जीत कर गांव व स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कोच महावीर ङ्क्षसह व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
