home page

धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए 23 को रवाना होगा सिरसा से विद्यार्थियों का दल

 | 
A group of students will leave from Sirsa on 23rd to visit religious places
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज सिरसा द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य गणेश शंकर ने बताया कि23 मार्च की सांय को शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों व स्टाफ का दल रवाना होगा और 27 मार्च को वापसी लौटेगा। 


उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को मथुरा, वृंदावन, आगरा, बरसाना, नंदगांव, कोकिलावन इत्यादि धार्मिक व दार्शनिक स्थलों का 4 दिनों तक भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दल में लगभग 65 विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य शामिल होंगे। 23 मार्च की सांय 7 बजे श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष आरपी शर्मा व कार्य कारी अध्यक्ष नवीन केडिया द्वारा धार्मिक ध्वज दिखाकर दल को रवाना किया जाएगा। 

इस धार्मिक शैक्षणिक यात्रा में श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र बांसल एडवोकेट, सहसचिव महेश भारती, प्रबंधक  बजरंग पारीक, सोम सेतिया, श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश शंकर व स्टाफ सदस्य भी साथ में जाएंगे।