home page

हरियाणा रोडवेज बस में अचानक लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया काबू, भादरा से सिरसा आ रही थी

 | 
A Haryana Roadways bus caught fire on its way from Bhadra to Sirsa
mahendra india news, new delhi

नाथूसरी चौपटा बस स्टैंड पर शुक्रवार को भादरा से सिरसा आ रही हरियाणा रोडवेज बस में अचानक  आग लग गई। आग लगने से बस स्टैंड में हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत यह रही बस स्टैंड पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर खड़ी होने के कारण आग पर जल्दी काबू पा लिया गया और कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जाता है कि बस के वायर में फाल्ट होने के कारण अचानक धुआं उठने लगा । 


जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज की एच आर 57 ए 7300 नंबर बस राजस्थान प्रदेश के हनुमानगढ़ जिला के भादरा से सिरसा की तरफ आ रही थी। बस के अंदर करीबन 40 यात्री सवार थे। इस दौरान जैसे ही नाथुसरी चोपटा बस स्टैंड पर आकर रुकी तो अचानक बस में धुआं और आग की  लपटें उठने लगी। 

इसके बाद बस चालक और परिचालक की सूझबूझ और मौके पर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी डालकर आग पर तुरंत काबू कर लिया गया। बस स्टैंड के अंदर खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर थोड़ी देर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ना मिलती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।