श्री विश्वकर्मा धाम में लगाया विशाल भंडारा, कामगारों के आराध्य देव हैं भगवान विश्वकर्मा: बिल्लुराम/वासुदेव ठेकेदार
mahendra india news, new delhi
सिरसा। रानियां रोड, इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित श्री विश्वकर्मा धाम में भगवान विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में भंडारा लगाया गया। श्री विश्वकर्मा धाम के प्रधान बिल्लुराम व वासुदेव ठेकेदार ने बताया कि सर्वप्रथम धाम के पुजारी मनोज शास्त्री ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद भगवान विश्वकर्मा को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
उन्होंने बताया कि 2011 में श्री विश्वकर्मा धाम की स्थापना की गई थी। साल में दो भंडारे यहां आयोजित किए जाते हंै। उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा कामगारों के आराध्य हैं। हमें अपने औजारों की पूजा पूरी निष्ठा से करनी चाहिए। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण वास्तुकला शिल्पकला यांत्रिकी एवं तकनीकी कौशल का देवता माना जाता है। वे सभी शिल्पकारों, इंजीनियरों, कारीगरों बढ़ई और तकनीकी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के आराध्य देव हैं। वार्ड नंबर 28 के पार्षद जोगेंद्र सिंह ने बताया कि धाम के बनने से पूर्व यह इलाका सुनसान था और लोग गंदगी डालते थे, जिसके कारण यहां बदबूदार महौल बना रहता था।
नशेडिय़ों का भी ये स्थान प्रमुख अड्डा बना हुआ था। मंदिर बनने से इन तमाम समस्याओं से छुटकारा मिला है। वार्ड में कोई छोटा-मोटा कार्यक्रम होता है तो यहां करते हंै। इसके साथ-साथ वार्ड की समस्याओं को लेकर मीटिंग कर सभी समस्याओं का समाधान किया जाता है। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की हर मुराद पूरी होती है। धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी ट्रस्ट अग्रणी रहता है। रक्तदान शिविर से लेकर मिस्त्रियों को अगर कोई चोट लगती है या कोई समस्या आती है तो श्री विश्वकर्मा धाम की ओर से पूरी मदद की जाती है।
इस मौके पर पूर्व प्रधान बलदेव सिंह, राजेश कोषाध्यक्ष, सीताराम महासचिव, सुरेंद्र संगठन सचिव, संजय सचिव, अमर सिंह, बिंदालाल, संजय, अजय, मुख्तयार सिंह, भगत सिंह, रिछपाल, पवन सैनी व तरसेम सहित अन्य धाम कमेटी सदस्य व श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
