सिरसा श्री बाबा तारा जी कुटिया में होली पर विशाल भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर नवाया शीश, शिवालय मेंं किया जलाभिषेक

हरियाणा के सिरसा में स्थित श्री बाबा तारा जी चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से होली के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया ( तारकेश्वरम धाम ) में विशाल भंडारे का आयोजन सुबह 10 बजे शुरू किया गया। हजारोंं श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व गृहराज्यमंत्री व हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज व वरिष्ठ बीजेपी नेता और श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और लोगों से मिले होली की बधाई दी और एक दूसरे को तिलक भी लगाया।
। श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने सबसे पहले श्री बाबा तारा जी की समाधि पर जाकर शीश नवाया और पूजा अर्चना की। बाद मेें उन्होंनें शिवालय में जाकर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर भंडारे के प्रसाद का भोग लगाया। सुबह 11 बजे सत्संग स्थल पर भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सिरसा के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे और सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। होली के अवसर पर सबसे पहले श्रद्धालु श्री बाबा तारा जी की समाधि पर पहुृंचे और वहां पर शीश नवाने के बाद शिवालय गए जहां पर उन्होंने जलाभिषेक किया, पूजा अर्चना के बाद सभी सत्संग स्थल पर पहुंचे जहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। भंडारे को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया, वे भंडारे का प्रसाद ही ग्रहण करने नहीं आए थे बल्कि भंडारे में सेवा भी देने आए थे।
इस स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने का उचित प्रबंध किया गया था जहां पर लोगों ने श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा को होली की बधाई दी और एक दूसरे को तिलक भी लगाया। इस मौके पर पुष्प होली भी खेली गई। ग्रामीण क्षेत्र से आए श्रद्धालु काफी खुश दिखाई दिए। इस मौके पर भी लोगों ने गांव की समस्याएं गोबिंद कांडा के समक्ष रखी। उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सिरसा चेयरमैन नगर परिषद वीर शांति स्वरूप बाल्मीकि, श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान गोपाल सर्राफ, महेश सुरेकां, अनिल गनेरीवाला, पूर्व पार्षद पार्षद आशा रानी गनेरीवाला, पार्षद अंग्रेज बठला, पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला, पार्षद मोनिका सर्राफ, पार्षद हेमकांत शर्मा, पार्षद रूबी सेठी, पार्षद मनमोहन मिढ़ा,पार्षद राजन शर्मा, पार्षद विक्रम सैनी, पार्षद मनीष कुमार, पार्षद आशा रानी, पार्षद पूजा सैनी, पार्षद कुसुम रानी, पार्षद सनप्रीत सोढ़ी,पार्षद जसपाल सिंह,पार्षद जोगेंद्र सिंह, दीपक सेठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।