सिरसा जिला के लुदेसर व रूपाना खुर्द के खेतों में गेहूं के अंदर लगी भंयकर आग

 | 
A huge fire broke out in the wheat fields of Ludesar and Rupana Khurd in Sirsa district
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला में नाथूसरी चौपटा खंड के अंदर गांव लुदेसर व रूपाना खुर्द के बीच गेहूं मेंं भंयकर आग लग गई। तेज आंधी के कारण आग तेजी से गेहूं की फसल में बढ़ने लगी। इससे करीबन 250 एकड़ में अभी तक गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां व चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने किसानों की मदद से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया है। 


शुक्रवार शाम को अचानक राय सहाब सहारन के खेत में आग लग गई। इसके बाद आग ओमप्रकाश, खेमराम, दलजीत सिंह के खेतों में आग तेजी से बढ़ने लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही रूपाना व लुदेसर के ग्रामीण ट्रैक्टर व टेंकर लेकर मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। 

ढाणियों को बचाने के लिए दौड़े ग्रामीण 
आग की तेज लपेटों के कारण ग्रामीणें में हड़कंप मच गया। आग तेजी से फैलती देख ग्रामीण दौड़े। इसी बीच खेतों में बनी ढाणियों का बचाव  करने के लिए भी ग्रामीण प्रयास करते दिखे। ग्रामीणों ने समीप की ढाणियों से पशुओं व सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू कर दिया। 

 

WhatsApp Group Join Now