सिरसा में गेहूं के खेतों में लगी भंयकर लगी आग, ग्रामीण जुटे आग पर काबू पाने में

 | 
बुधवार को

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में बरनाला रोड पर नेजाडेला के पास रोड पर गेहूं के खेतों में भयंकर आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर किसान खेतों में पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड विभाग को आग लगने की सूचना दी। 

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को नेजाडेला के पास रोड पर गेहूं के खेतों में भयंकर आग लग गई। इसके बाद ग्रामीण आग बुझाने में जुट गये। आग तेज होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। 

 गांव भारुखेड़ा में बुधवार को हरचंद पुत्र  दलूराम की 3 एकड़ गेहूं के फानों में लगी आग वही साथ में  वजीर सिंह पुत्र माईधनराम की 1 ट्राली लकड़ी जल गई। गोरीवाला से फायर गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।फायर ऑपरेटर राजेंद्र ओर फायरमैन मुकेश खिचड़ ,गगनदीप वर्मा रहे मौजूद।