home page

डिंग मण्डी रेलवे स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्म बनाने को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

 | 
A letter was sent to the Prime Minister regarding the construction of a high level platform at Ding Mandi Railway Station

mahendra india news, new delhi
सिरसा। डिंग मण्डी रेलवे स्टेशन पर हाई लेवल का प्लेटफार्म बनाने को लेकर समाजसेवी मनोहरलाल वर्मा ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भेजी है। प्रधानमंत्री को भेजी चिट्ठी में मनोहरलाल वर्मा ने बताया कि डिंग मण्डी रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तीन लाईनें हैं। एक लाईन पर पहले से ही प्लेटफार्म बना हुआ है।

लाईन नम्बर 3 के उपर हाईलेवल का प्लेटफार्म मन्जूर हो चुका है, लेकिन अभी तक 2 नंबर पर प्लेटफार्म बनाने के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। वर्मा ने बताया कि डिंग मण्डी में रोजाना 20 गाडिय़ों का आवागमन होता है, जिसमें क्रॉस होने पर पैसेन्जर गाड़ी को लाईन नम्बर 3 पर लिया जाता है। इससे बुजुर्ग सवारियों को उतरने पर काफी दिक्कतें आती है।

क्योंकि गाड़ी का लेवल जमीन से करीब 5 फुट ऊंचा है। ऊंचाई अधिक होने के कारण कई बुजुर्ग सवारियां गाड़ी से उतरने से रह जाती है और उन्हें मजबूरन किसी और स्टेशन पर उतरना पड़ता है। डिंग मण्डी के आसपास लगभग 25 गांव ऐसे पड़ते हैं, जिनका डिंग रेलवे स्टेशन से ही आना-जाना होता है। इसलिए आपसे पुन: अनुरोध है कि इस बारे में रेल मन्त्री को दोबारा से ध्यान में दिलवाया जाए, ताकि प्लेटफार्म का निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके, ताकि रेल यात्रियों को परेशानियों से दो-चार न होना पड़े।

WhatsApp Group Join Now