जमाल के सरपंच प्रतिनिधि पर राजस्थान में दर्ज किए मामले को लेकर 51 गांवों के सरपंच, प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की हुई महापंचायत, ये लिया फैसला

 | 
A Maha Panchayat of Sarpanchs, representatives and villagers of 51 villages was held regarding the case registered against Jamal's Sarpanch representative in Rajasthan, this decision was taken
mahendra india news, new delhi
सिरसा जिला में नाथूसरी चौपटा खंड के बड़े गांव जमाल में वीरवार को खंड के 51 गांव के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की महापंचायत हुई। महापंचायत में जमाल गांव के सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश उर्फ लीलू डूडी पर राजस्थान में हुए मामले दर्ज को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की और ग्रामीणों द्वारा महापंचायत द्वारा करीब 250 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल हनुमानगढ़ एसपी से मिलने के लिए रवाना हुआ।

चौपटा क्षेत्र के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और गणमान्य लोग शामिल हुए। गांव जमाल के चौक में आयोजित चाौपटा खंड के प्रतिनिधियों की महापंचायत में चौपटा ब्लॉक सरपंच संगठन के प्रधान विनोद बांगड़वा ने कहा कि करीबन एक वर्ष पूर्व गांव जमाल के सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश उर्फ लीलू डूडी व कई लोगों पर राजस्थान के गोगामेडी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने  बताया कि यह मामला करीब एक साल पुराना है। गांव के दो लोगों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश उर्फ लीलू डूडी ने शिकायतकर्ता को राजस्थान के एक गांव से जमाल गांव लाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन पंचायत में बात नहीं बनी। मामला गोगामेड़ी थाने पहुंचा। इसके बाद ओमप्रकाश और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के सदस्य और माखोसरानी के सरपंच सुभाष कासनियां ने कहा कि सभी सरपंच, प्रतिनिधि और गणमान्य लोग  पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ से मिलेंगे। अगर जांच सही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री राजस्थान से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।  सरपंचों ने कहा कि अगर चुने हुए प्रतिनिधियों पर इस तरह केस दर्ज होंगे तो पंचायत में कौन जाएगा। गांवों में आज भी भाईचारे से विवाद सुलझाए जाते हैं। इसमें सरपंच और
जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई।


 सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बैनिवाल ने कहा गांव में सरपंच लोगों के सुख-दुख और विवादों को सुलझाने की अहम कड़ी होता है। ऐसे में जमाल गांव के सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज होना चिंता का विषय है। इस पर जमाल गांव में महापंचायत कर फैसला लिया गया है कि हनुमानगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर मामले को निष्पक्ष जांच के लिए कहा जाएगा और और निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो मुख्यमंत्री तक मिलकर मामला सुलझाने में पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर इस मौके पर पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, सरपंच वेदप्रकाश, अनिल बैनिवाल, सुभाष बैनिवाल रूपाणा खुर्द, उदयपाल ढिल्लो रूपावास, जगत पाल कासनिया, संदीप, मुकेश कुमार, सत्यप्रकाश नारायण खेड़ा, संदीप, श्री चंद, रविल सिंवर रामपुरा ढिल्लो, कपिल रूपाणा, कुलदीप फगेड़िया, सुरजीत कुमार, राम मूर्ति, डूंगरराम, बंसीलाल, राजेश कुमार, राकेश सहित ग्रामीण महिलाएं, पुरुष  सहित कई सरपंच और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार गांव जमाल निवासी विनोद कुमार ने 27 फरवरी 2024 को गोगामेडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें विनोद कुमार ने बताया कि वह राजस्थान के गांव भरवाना में एक दुकान पर कार्य करता था। उसने आरोप लगाया कि 27 फरवरी 2024 को करीब 3 बजे वह गांव भरवाना में दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान धर्मपाल पुत्र लालचंद निवासी जमाल सुशील पुत्र रंजीत निवासी जमाल जगदीश पुत्र मेहरचंद निवासी जमाल एक कार लेकर आए और चाकू के बल पर उसे कार में चढा लिया। और  गांव जमाल में धर्मपाल पुत्र लालचंद के घर पर ले गए वहां पर पहले से मौजूद ओमप्रकाश पुत्र जोरा राम और सतपाल पुत्र भादर राम ने उसे लिए गए पैसे वापस करने के लिए कहा तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तभी उन्होंने उसके साथ बदसलूकी और कमरे में बंद कर दिया इसके बाद किसी तरह उसने अपने बेटे को फोन किया और इन लोगों ने रात को करीब 1:00 बजे उसे गाड़ी में डाल कर भरवाना में उतार दिया। विनोद कुमार की शिकायत पर गोगामेडी थाने में मामला दर्ज किया गया था।