नेशनल हाईवे 44 पर आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक का होगा निर्माण, 8 फूड कोर्ट लीज पर देने के लिए टेंडर आमंत्रित
Mar 22, 2025, 14:03 IST
| 
mahendra india news, new delhi
A martyr's memorial of the first war of independence will be built on National Highway 44, tenders invited for leasing 8 food courts
हरियाणा में अंबाला कैंट में नेशनल हाईवे 44 पर Óआजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारकÓ का निर्माण किया जाएगा। यह एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा, जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होगा।
हरियाणा में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा इस स्मारक के आठ फूड कोर्ट को लीज पर देने के लिए एक टेंडर लगाकर बोलियां आमंत्रित की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। यह टेंडर ईटेंडर्सडॉटएचआरवाईडॉटएनआईसीडॉटइन पर उपलब्ध है, इसकी आईडी 2025 एचआरवाई 433265-1 है।
इच्छुक व्यक्ति इस बारे दस्तावेज व अन्य शर्तें वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत की आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रांति में अपनी वीरता दिखाने वाले एवं शहीद हुए वीरों की याद में यह स्मारक बनाया जा रहा है।