सावन माह में सीडीएलयू में चल रहा है हरियाली और स्वच्छता का महाअभियान, पौधरोपण के साथ-साथ कचरा प्रबंधन पर भी दिया जा रहा है विशेष जोर
mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में सावन माह के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, हरियाली संवर्धन और स्वच्छता जागरूकता को लेकर एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। यह पौधरोपण और कचरा प्रबंधन अभियान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार के मार्गदर्शन में, हॉर्टिकल्चर शाखा, पर्यावरण समिति और विभिन्न विभागों के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत लगभग 3000 पौधे विश्वविद्यालय परिसर में रोपे जाएंगे।
सीडीएलयू के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि सावन का महीना न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ने का भी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज का पौधा कल का वटवृक्ष बन सकता है, जो आने वाली पीढ़ियों को छाया, ऑक्सीजन और जीवन देगा। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है और इसे निरंतर अभियान के रूप में चलाया जाएगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पर्यावरण मामलों के सलाहकार मित्तरसैन गर्ग ने पौधरोपण के साथ-साथ कचरा प्रबंधन की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, जब तक हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और कचरा-मुक्त नहीं बनाएंगे, तब तक हरियाली टिकाऊ नहीं रह सकती। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को जीरो वेस्ट कैंपस बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
पौधरोपण में खास बात यह रही कि इसमें छायादार (नीम, पीपल, गुलमोहर), औषधीय (तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा), और फलदार (आंवला, अमरूद, नींबू) पौधों को प्राथमिकता दी जा रही है। पौधों की नियमित सिंचाई, सुरक्षा एवं देखरेख के लिए विभागवार जिम्मेदारियां भी तय की गई हैं।
सोमवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों द्वारा महिला छात्रावास के सामने पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और हर लगाए गए पौधे को संरक्षित करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में एनवायरनमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मोहम्मद काशिफ किदवई, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ रविंदर ढिल्लों, जनसम्पर्क निदेशक डॉ अमित सांगवान, एक्ससियन सुरेंद्र नुहियाँ, एक्ससियन राकेश गोदारा , प्रवीण जेई, यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सेल के सलाहकर प्रोफेसर श्याम लाल फुटेला, अश्वनी शर्मा, पवन कुमार, कविता सिहाग, विक्रम सिंह, राजिंदर शर्मा, रोहताश, राजिंदर उपस्थित थे।
