हरियाणा के हिसार में दीपावली की रात ई-स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग, आग से 70 वाहन और 100 बैटरी जलकर राख
A massive fire broke out at an e-scooter showroom in Hisar, Haryana on the night of Diwali, destroying 70 vehicles and 100 batteries
हरियाणा के हिसार में दीपावली की रात को बड़ा हादसा आग लगने से हुआ। रात ऑटो मार्केट में दुकान नंबर 305, सतगुरु ट्रेडर के ई-स्कूटी और बैटरी शोरूम में रात्रि करीबन 9 बजे भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट या किसी पटाखे की चिंगारी हो सकती है। शोरूम में आग लगने से देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एरिया में अफरा-तफरी मच गई। सिटी थाना एसएचओ मोहम्मद रफीक और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
शोरूम में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आसपास के दुकानदारों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।इस हादसे में शोरूम में रखीं करीबन 70 ई-स्कूटी और 100 बैटरी सेट जलकर पूरी तरह राख हो गए।
शोरूम के संचालक मयंक अनेजा और अमन भूटानी ने बताया कि दीपावली के वक्त स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखकर पुलिस को सूचना दी, इसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता के बावजूद आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
