सिरसा की श्री तारा बाबा कुटिया में शिवमहापुराण कथा की तैयारियों को लेकर हुई मीटिंग, 17 से 23 फरवरी तक कथा करेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा

हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री तारा बाबा जी कुटिया में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 17 फरवरी से 23 फरवरी तक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालो के श्री मुख से शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को श्री बाबा तारा जी की समाधि के समीप स्थित श्री राम बगीची में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने की।
सिरसा की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी सेवादारों को उनकी डयूटी सौंपी गई। सर्व समाज के लोगों ने सेवा के लिए बढ़चढक़र अपने नाम दर्ज करवाए। श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बैठक को संबोधित किया।
श्री बाबा तारा जी कुटिया में समाधि के समीप स्थित श्री राम बगीची में सर्व समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिरसा की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रतिदिन 5 लाख श्रद्धालुओं के आने संभावना है, इसके साथ ही करीब 50 हजार श्रद्धालु देश के दूसरे राज्यों से आएंगे जो सातों दिन कथा श्रवण करेंगे जिनके ठहरने, पीने और खाने की व्यवस्था कुटिया की ओर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि संत निवास का विस्तार किया गया है, इसके साथ ही 200 शौचालय, 200 बाथरूम बनाए जा रहे है साथ ही पंडालों में 75 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। यह कथा पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के प्रयास से करवाई जा रही है जो क्षेत्र की जनता की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। पहली कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि पंडाल में पांच कथा श्रवण का संकल्प करने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस पर श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने श्री तारकेश्वर धाम में ही पांच करने का आग्रह किया था। इस आग्रह पर ही दूसरी बार शिव महापुराण कथा की स्वीकृति पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी है।
उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से बुजुर्गो को कथास्थल पर लाने आने जाने के लिए ई रिक् शा की व्यवस्था की गई है। कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बांदरो वाली पुलिया के साथ पांच एकड़ भूमि, केलनिया रोड पर 10 एकड़ भूमि और कुटिया के सामने गोशाला में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बांदरों वाली पुलिया और केलनियां रोड वाली पार्किंग से वयोवृद्ध श्रद्धालुओं को कुटिया तक आने जाने के लिए नि:शुल्क ई रिक् शा सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रशासन से भी तालमेल कर पूरे आयोजन को सफल बनाया जाएगा।
-------------------------------------------------------
सेवादारों को सौंपी गई उनकी डयूटी
सेवादारों को सौंपे गए दायित्व की जानकारी देते हुए नेमी राम गुज्जर ने बताया कि शिवमहापुराण कथा के दौरान व्यवस्था संभालने के लिए डयूटी लगाई गई है। उन्होंने चाय सेवा, लंगर सेवा,लंच सेवा,बड़ी रसोई कुटिया में सेवा, सफाई व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था, वीआईपी पंडाल व्यवस्था, पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था, पूछताछ, और शिकायत केंद्र, श्रद्धालुओं को ठहराने की व्यवस्था, डिस्पेंसरी व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, संतआश्रम, कुटियामेन गेट, लाइट और जनरेटर, साऊंड और स्क्रीन लगाने की व्यवस्था में लगे सेवादारों के नाम बताए गए। साथ ही कहा गया कि जो भी सेवा करना चाहता है वह अपना नाम कार्यालय में लिखवाकर अपना कार्ड प्राप्त कर सकता है।