home page

सिरसा डीसी के माफ़र्त मुख्यमंत्री के नाम विधानसभा सत्र में अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा करने का ज्ञापन सौंपा

 | 
A memorandum regarding service security of contractual assistant professors was submitted in the assembly session in the name of the Chief Minister through Sirsa DC
mahendra india news, new delhi

हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन, हरियाणा (हुकटा) के प्रतिनिधि मंडल जिसमे डॉ कृष्ण कुमार,डॉ राजेश, डॉ जगदीश चंद्र, डॉ वंदना,डॉ इंदु, डॉ पूनम, डॉ मिनाक्षी, डॉ कुलदीप कुमार डॉ रघुविन्दर आदि ने सिरसा उपायुक्त के माफ़र्त मुख्यमंत्री नायब सिंह के नाम विधानसभा सत्र में अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा करने का ज्ञापन सौंपा। 

उन्होंने बताया कि हम स्थायी भर्ती करने के पक्षधर हैं लेकिन हाल ही में नियमित भर्ती आइजीयू मीरपुर रेवाडी में होने से 35 रिसोर्स पर्सन  की छंटनी हुई है जिससे अन्य विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी रोजगार खोने भय प्रतिदिन सता रहा है और विश्वविद्यालय में पहले से कई वर्षों से कार्यरत अस्थायी सहायक प्राध्यापकों एवं उनके परिवारों के सिर पर भी खतरा मंडराता रहता है, वो सेवा सुरक्षा देने के बाद ही खत्म होगा। या सरकार को भर्ती करनी है तो हमारे पदों को भरा हुआ मानकर भर्ती करें। 


 प्रदेश की नॉन-स्टॉप व डबल इंजन की सरकार और मुख्यमंत्री द्वारा किया गए वायदा के  अनुसार विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों के गेस्ट टीचरों व एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर विश्वविद्यालयों के अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों को भी रोजगार की सुरक्षा की गारंटी मिल जाएगी।
 

WhatsApp Group Join Now