हरियाणा के सिरसा में तीन माह में दूसरी बार कलैक्टर रेट बढ़ाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

 | 
A memorandum was submitted in Sirsa, Haryana against the increase in collector rate for the second time in three months
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सिरसा प्रोपर्टी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 3 महीने में दूसरी बार कलैक्टर रेट में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को एसडीएम को उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रोपर्टी डीलर कमल सिंगला, विष्णु सिंगला, मोहित गोयल, रोहित चांडक, प्रमोद कुमार, संजीव खेमका, साहिल, विक्की बजाज, विक्रम ने बताया कि पिछले तीन माह में दूसरी बार कलैक्टर रेट में अप्रत्याशित बढ़ोत्त्तरी की गई है, जोकि स्थानीय लोगों व व्यापारियों पर प्रतिकूल असर डाल रही है। नई दरें अत्यधिक व असंगत है,


। जनवरी 2025 में ही कलैक्ट्रेट रेट बढ़ाए गए थे, तीन माह के बाद पुन: कलैक्टर रेट में 25 से 100 फीसद तक बढ़ाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की वृद्धि से न के वल आर्थिक नुकसान होगा, बल्कि इसका स्थानीय व्यापार एवं कृषि गतिविधियों पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को भूमि कर और अन्य कलैक्टर दारें में वृद्धि का अधिकार है, लेकिन यह वृद्धि केवल उस क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों और बाजार की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखते हुए की जानी चाहिए। अत: एसोसिएशन अनुरोध करती है कि इस बढ़ोत्त्तरी को पुन: समीक्षा के तहत रखा जाए और यदि आवश्यक हो तो कुछ समय के लिए इसे स्थगित किया जाए, ताकि स ाी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श किया जा सके।
 

News Hub