सिरसा में मुआवजा लिस्ट से बाहर किए गए किसानों को दोबारा लिस्ट में शामिल करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

हरियाणा के सिरसा में वर्ष 2020 कॉटन फसल खराब 34 प्रतिशत से 50 प्रतिशत वाले गांवों को जो मुआवजा लिस्ट से बाहर निकाला गया था, उनको मुआवजा लिस्ट में शामिल करने की मांग को लेकर हरियाणा किसान मंच ने प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी की अध्यक्षता में कालांवाली एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में गुरदीप सिंह झिड़ी, नैब सिंह नंबरदार मलड़ी, सिकंदर सिंह प्रधान भीवां, गुरजंट सिंह भीवां, निर्मल सिंह भीवां, मग्घर सिंह कुरंगावाली, जगतार सिंह कुरंगावाली सहित अन्य मंच सदस्यों ने बताया कि वर्ष 2020 में किसानों की कॉटन की फसल खराब हुई थी। उनमें से 34 से 50 प्रतिशत फसल खराबे वाले किसानों को मुआवजा लिस्ट से बाहर कर दिया गया, जिसके कारण किसानों को मानसिक व आर्थिक परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने एसडीएम कालांवाली से मांग की कि इन गांवों को दोबारा से मुआवजा लिस्ट में शामिल किया जाए, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके और उनके नुकसान की भरपाई हो सके।