नाके पर तैनात पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत, ट्रक ने कुचल
| Oct 19, 2025, 13:52 IST
mahendra india news, new delhi
हरियाणा की बड़ी खबरों में पंचकूला से हैं। जहां पर पुलिस नाके पर तैनात एक हरियाणा पुलिस कान्स्टेबल को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुचलने के बाद आरोपित गाड़ी को यमुनानगर की तरफ भगाकर ले गया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के दसईपुर गांव के धर्मेंद्र के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार चंडी मंदिर थाने में आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। मृतक पुलिसकर्मचारी की पहचान जींद जिले के पिल्लूखेड़ा गांव का रहने वाला दीपक था। बताया जा रहा है कि दीपक दो वर्ष पहले वह पुलिस में भर्ती हुआ था और पिछले साल ही उसकी पोस्टिंग पंचकूला में हुई थी।
