नाथूसरी कलां में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

गांव नाथूसरी कलां स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कला में महिला एवं बाल विकास, इको क्लब, एवं बालिका मंच के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा जगतपाल कासनियां रही व कार्यक्रम की अध्यक्षता अनु घोटड सर्कल सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास ने की।
सरपंच रीटा कासनियां ने महिलाओं एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की घटती संख्या को रोकना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना है। आज भी कई जगहों पर लड़कियों को बोझ समझा जाता है और उन्हें शिक्षा से वंचित रखा जाता है। बीईओ सतवीर सिंह ढिढारिया एवं विद्यालय प्रभारी सोहन सिंह ने अपने संदेश में संयुक्त रूप से कहा कि लिंगानुपात में लड़कियों की घटती संख्या एक चिंताजनक विषय है । ।विद्यालय प्रवक्ता एवं इको क्लब प्रभारी दलबीर सिंह ने कहा कि लड़कियों को शिक्षित करना सिर्फ एक परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास के लिए जरूरी है। इस योजना से समाज में जागरूकता बढ़ रही है और बेटियों का भविष्य उज्जवल हो रहा है। बालिका मंच प्रभारी सरिता चौधरी एवं सुलक्षणा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी देते हुए कहा कि आज समाज की प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा और कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध को रोककर एक सशक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देना होगा, बाल विवाह, नारी उत्पीड़न, आदि सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में सभी लोगों को आगे आना होगा। इस अवसर पर गांव की आशा वर्कर आंगनबाड़ी वर्कर विद्यालय प्रवक्ता सुमन, गीता रानी, अंकिता,रितु वर्मा, पिंकी, सुमन, प्रवक्ता संदीप जाखड़, देवीलाल भाटिया, अजय कुमार, संदीप कुमार झोरड, सतवीर सिंह, विशन लाल, रामनिवास शास्त्री, संदीप कुमार, राकेश शर्मा,सहित विद्यालय की छात्राएं एवं महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।