केंद्र सरकार द्वारा घड़ी व जूतों पर 18 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद जीएसटी लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन है- बजरंग गर्ग

 | 
A proposal to increase GST on watches and shoes from 18 percent to 28 percent is under consideration by the Central Government - Bajrang Garg
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में व्यापारियों का सम्मेलन सिरसा के निजी बैंक्विट  हॉल में हुआ। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा ने की। इस सम्मेलन में भारी संख्या में विभिन्न ट्रेडों के प्रधान सहित व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2017 को जीएसटी के तहत आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर 18 व 28 फीसद टैक्स लगाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया है। यहां तक की जब से देश अजाद हुआ है तब से अब तक कपड़े पर कभी टैक्स नहीं था। इस सरकार ने कपडों पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर गरीबों के तन का कपड़ा उतारने का काम किया है। केंद्र सरकार द्वारा रेडीमेड कपड़े पर 18 व 28  फीसद जीएसटी लगाने से देश व प्रदेश में ओर ज्यादा महंगाई बढ़ेगी व पॉपकॉन पर जीएसटी लगाना उचित नहीं है और केंद्र सरकार द्वारा घड़ी व जूतों पर 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाना विचाराधीन है। 


प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने पुराने वाहनों पर 12 प्रतिशत जीएसटी से बढ़ाकर 18 प्रतिशत जीएसटी करना सरासर गलत है। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी से देश के व्यापारी व आम जनता में भारी नराजगी है जबकि देश में पहले ही जीएसटी के तहत अनाप-शनाप टैक्स केंद्र सरकार ने लगाएं हुए है। केंद्र सरकार ने कई बार घोषणा की थी कि जीएसटी की दरों में सलीकरण करके जीएसटी कम किया जाएगा। सरकार जीएसटी की दरें कम करने की बजाएं टैक्सों में बढ़ोतरी करने की योजना बनाना सरासर गलत है। बजरंग गर्ग ने कहा कि जीएसटी के तहत टैक्सों में बढ़ोतरी करने से देश व प्रदेश में ओर ज्यादा महंगाई बढ़ेगी। आज की महंगाई में पहले ही गरीब व्यक्ति रात-दिन महन्त करके अपने परिवार का ठीक ढंग से पालन-पोषण नहीं कर सकता है। सरकार ने पहले ही दूध, दही, आटा, चीनी आदि पर जीएसटी लगाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया। श्री गर्ग ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से अपील कि है कि वह व्यापारी व आम जनता के हित में जीएसटी में बढ़ोतरी करने की बजाएं टैक्सों को कम करे। सरकार को 1 प्रतिशत से अधिकतम 15 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी की दरें नहीं करनी चाहिए। टैक्स कम होने से महंगाई पर अंकुश लगेगा और आम जनता को राहत मिलेगी। देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ेगा। देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी हित में काम करने वाले व्यापारी नेताओं को सम्मानित किया। इस सम्मेलन में व्यापार मंडल जिला प्रधान हीरालाल शर्मा व शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग ने आए हुए अतिथि का स्वागत किया। 

WhatsApp Group Join Now


इस अवसर पर हरियाणा कोटन मिलर एशोसिऐशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील मित्तल, प्रदेश महासचिव रमेश खुराना रोहतक, प्रदेश सचिव गौरव मित्तल, व्यापार मंडल जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल,प्रदेश उप प्रधान आनंद बियानी, राष्ट्रीय आढ़ती व्यापार संघ उपप्रधान  रतनलाल गोयल, जिला संरक्षक राजकरण भाटिया व कृष्ण गुप्ता, जिला उप प्रधान अंजनी कनोडिया, चंद्रयश जैन, केदार पाहवा, ओम बहल, ओम सेठी, सुभाष शेरपुर, सतीश गोयल, इंद्र जैन, जिला महासचिव जयप्रकाश भोलूसरिया, ऑटो मार्केट एसोसिएशन के प्रधान अनिल बांगा,  सिरसा ईकाई संरक्षक रामकिशन गोयल, पुरूषोत्तम गोयल व सरदार कमलजीत सिंह, डबवाली प्रधान गुरदीप कामरा, ऐलनाबाद प्रधान सुभाष गोयल; कांलावाली प्रधान सुरेश गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री भुनवेश मेहता, शहरी युवा प्रधान संदीप मिढ़ा, गंगाराम बजाज, बृजमोहन बंसल, मोहित शर्मा, संजय गोयल, प्रदेश सचिव सुधीर ललित, ऑल हरियाणा कॉटन ब्रोकर एसोसिएशन के प्रधान सुशील कंदोई, अनिल सर्राफ, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, प्रदेश युवा सचिव भरत सोनी आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

News Hub