आतंकियों के सिर काटने पर मिलेगा 1 करोड़ का इनाम: इस व्यक्ति ने किया ऐलान, हरियाणा में पाक का झंडा फूंका

 | 
A reward of Rs 1 crore will be given for beheading terrorists: This person made the announcement, burnt the Pakistani flag in Haryana
mahendra india news, new delhi

भारत देश में जम्मू एंव कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आंतकी हमला हुआ। इससे पूरे देश वासी गुस्से में हैं। यहां पर आतंकी हमले में अभी तक 27 पर्यटक मारे जाने से देशभर में पाक के खिलाफ गुस्सा भरा है। इसी बीच हरियाणा के पानीपत में एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया ने पाकिस्तान का झंडा फूंका है।

इसी के साथ ही एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने ऐलान कर दिया कि मास्टरमाइंड सैफुल्ला खालिद व हाफिज सईद को पाक में घुसकर मौत के घाट उतारने और उसकी गर्दन काटकर शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के आवास के बाहर लाने वाले को एक करोड़ का पुरस्कार दिया जाएगा।

मृतकों के परिजनों को सरकारी जॉब की मांग
उन्होंने कहा कि अब आतंकवादी सिर्फ सुरक्षाबलों को नहीं, बल्कि निर्दोष व्यक्तियों और पर्यटकों को भी निशाना बना रहे हैं, जो बहुत चिंता का विषय है। एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य  शांडिल्य ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रदेश सरकार से शहीद पर्यटकों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और उनके परिजनों को राजकीय जॉब, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 लाख रुपये की मदद देने की मांग की है। वहीं एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य शांडिल्य ने कहा कि करनाल के शहीद विनय नरवाल की धर्मपत्नी हिमांशी व उनकी बहन सृष्टि को हरियाणा सरकार एचसीएस जॉब दे।

WhatsApp Group Join Now

पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग
एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य शांडिल्य ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी से पाक को आतंकी राष्ट्र घोषित करने और उससे सभी प्रकार के व्यापारिक संबंध खत्म करने की भी मांग की। उन्होंने कहा नाम पूछकर गोली चलाने वाले पाक आतंकियों का नामो-निशान मिटा दिया जाना चाहिए। अब समय आ गया है कि हम घर में घुसकर आतंकवादियों को मारें।

इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पाकिस्तान के खिलाफ जनआंदोलन बनाने का ऐलान किया गया। एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य  शांडिल्य ने बताया कि अगले कुछ दिनों में हर जिले में पाक के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे। शांडिल्य ने कहा कि वह वीरवार को करनाल में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे और सारे भारत में शहीद पर्यटकों के परिवारजनों से मुलाकात करेंगे और जल्द जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जाएगी। 

News Hub