home page

सिरसा जिला के जोधपुरिया गांव के स्कूल में सात दिवसीय समर कैंप आयोजित

 | 
A seven-day summer camp was organized in the school of Jodhpuriya village in Sirsa district
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा जिला में गांव जोधपुरिया स्थित राजकीय स्कूल में आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का रविवार को समापन हुआ। प्रवक्ता रमेश सुथार ने बताया कि कार्यक्रम में प्राचार्या मन्जू कासनिया, शालिनी  (विज्ञान शिक्षिका) व अजय (डीपीई) ने शिरकत की। इस अवसर पर प्राचार्या मन्जू कासनिया ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन कौशलों का विकास भी है, और इस प्रकार के कै प ब'चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने ब'चों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शालिनी, अजय व रमेश सुथार ने भी बच्चों की उनकी प्रतिभा व भागीदारी के लिए सराहना। इसी दौरान बच्चों को फलाहार वितरित किया गया।