home page

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में हरियाणा दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम

 | 
A special program was organized on Haryana Day at Sri Chaitanya Techno School.

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। जिले के गांव मोरीवाला स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में हरियाणा दिवस पर विशेष कार्यक्रम के साथ-साथ अभिभावक शिक्षक बैठक भी हुई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जीना धुरिया ने अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य अपनी वीरता, संस्कृति और परंपराओं के लिए पूरे देश में विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों को हरियाणा के इतिहास और गौरवशाली परंपराओं से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

विद्यालय के प्रत्येक आयोजन में भारतीय संस्कृति के प्रति विद्यार्थियों का जुड़ाव हमेशा बना रहता है, इसी कड़ी के अंतर्गत कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हरियाणा की झांकी रही, जिसमें विद्यार्थियों ने हरियाणा की संस्कृति, लोकगीत, लोकनृत्य और परंपराओं की सुंदर प्रस्तुतियां दी। अभिभावक शिक्षक बैठक के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और अनुशासन संबंधी जानकारी दी। अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति और कार्यक्रम आयोजन की सराहना