सिरसा में हरियाणा रोडवेज बस के पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, बस रोड से नीचे गिरी
A truck hit a Haryana Roadways bus from behind in Sirsa, the bus fell off the road

हरियाणाा के सिरसा में सिरसा डबवाली रोड पर शनिवार को खरैकां के पास हरियाणा रोडवेज बस के ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बस रोड से नीचे जा गिरी। इस टक्कर के कारण बस में बैठेयात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की बस शनिवार करीबन 7 बजे सिरसा से राजस्थान के संगरिया जा रही थी। इसी दौरान गांव खैरेकां बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए बस रोकी गई। बस में यात्रियों को बैठाया जा रहा था। उस समय सिरसा से रेत से भरा ट्रक आया। इस ट्रक ने रोडवेज बस के पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस सड़क से नीचे जा पहुंची। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी के चोट लगने की सूचना अभी तक नहीं मिली है।