home page

सिरसा में होटल के अंदर युवक युवती ने किया सुसाइड, युवक ने फांसी लगाई, चौपटा क्षेत्र की युवती ने जहर निगला

 
A young man and a woman committed suicide inside a hotel in Sirsa, the young man hanged himself, the girl from Chowpata area swallowed poison
 | 
सिरसा में होटल के अंदर युवक युवती ने किया सुसाइड, युवक ने फांसी लगाई, चौपटा क्षेत्र की युवती ने जहर निगला  हरियाणा की बड़ी खबरों में सिरसा जिला से है। सिरसा के होटल में युवक युवती ने सुसाइड कर लिए। होटल के अंदर दोनों के शव कमरे मिलीं। अभी मिली सूचना के आधार पर पता चला है कि युवक ने फांसी लगाई है। जबकि युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। ये दोनों रात में ही लाल बत्ती चौक के पास होटल में आए थे।  इस घटना की सूचना मिलने पर पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।  पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान मौजूखेड़ा निवासी युवक कुमार और युवती चौपटा क्षेत्र के गांव की बताई जा रही है।  ये दोनों रात में ही लाल बत्ती चौक के पास होटल में आए थे। होटल में दोनों ने एक ही कमरा लिया था। इसके बाद वह कमरा नंबर 203 में चले गए। सुबह जब उनके कमरे से कोई बाहर नहीं निकला तो होटल के कर्मचारियों को अंदर पंखे से लटकती लाश दिखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे।
mahendra india news, new delhi

सिरसा में होटल के अंदर युवक युवती ने किया सुसाइड, युवक ने फांसी लगाई, चौपटा क्षेत्र की युवती ने जहर निगला

हरियाणा की बड़ी खबरों में सिरसा जिला से है। सिरसा के होटल में युवक युवती ने सुसाइड कर लिए। होटल के अंदर दोनों के शव कमरे मिलीं। अभी मिली सूचना के आधार पर पता चला है कि युवक ने फांसी लगाई है। जबकि युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। ये दोनों रात में ही लाल बत्ती चौक के पास होटल में आए थे।

इस घटना की सूचना मिलने पर पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान मौजूखेड़ा निवासी युवक कुमार और युवती चौपटा क्षेत्र के गांव की बताई जा रही है।

ये दोनों रात में ही लाल बत्ती चौक के पास होटल में आए थे। होटल में दोनों ने एक ही कमरा लिया था। इसके बाद वह कमरा नंबर 203 में चले गए। सुबह जब उनके कमरे से कोई बाहर नहीं निकला तो होटल के कर्मचारियों को अंदर पंखे से लटकती लाश दिखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे।