सिरसा से सीईटी की परीक्षा दिलाकर लौट रहे युवक की मौत: नेत्रहीन भाई का पेपर दिलाने गया
Jul 27, 2025, 06:56 IST
| 
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के अंदर सीईटी की परीक्षा शनिवार को हुई। वहीं आज रविवार को भी परीक्षा है। शनिवार को फतेहाबाद जिले के टोहाना में कार की टक्कर से नेत्रहीन भाई के साथ परीक्षा देकर लौट रहे युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव नागला निवासी 27 वर्षीय सुनील अपने नेत्रहीन भाई वीरेंद्र को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा केयरटेकर बनकर उसकी मदद करने करने गया था। परीक्षा के बाद दोनों भाई सिरसा से मोटरसाईकिल पर वापस लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि सुबह की शिफ्ट में परीक्षा देने के बाद जब दोनों भाई वापस आ रहे थे, तभी पिरथला रोड से नागला की ओर मुड़ते वक्त एक क्रेटा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में दोनों भाई सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गये।