home page

इग्नू में दाखिले लेने के लिए ए बी सी व DEB आईडी अनिवार्य, इग्नू अध्ययन केंद्र 1085 सिरसा में डी ई सी ई, एम् ए इतिहास व एम ए हिंदी कोर्स संचालित

 | 
ABC and DEB ID is mandatory for taking admission in IGNOU, DECE, MA History and MA Hindi courses are conducted in IGNOU Study Centre 1085 Sirsa
mahendra india news, new delhi

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के कार्यालय से प्राप्त मेल के आदेशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सज्ज्न कुमार के संरक्षण में संचालित SIRSA इग्नू स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जुलाई 2025 में दाखिले की तिथि बढ़ाते हुए 15 अगस्त 2025 तक की है| जो छात्र छात्राएं इग्नू विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर में जॉब के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं या उच्च शिक्षा ग्रहण करना  चाहते है वे अब बिना देरी के इग्नो स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा कोड नंबर 1085 में स्नातक व स्नातकोतर में जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश ले सकते हैं। 

वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट  https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके एडमिशन ले सकते हैं ।

इग्नू स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के असिस्टेंट डॉ सतपाल  ने बताया कि जो विद्यार्थी इग्नू के किसी भी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनको दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद एबीसी आई डी बनाकर DEB(Distance Education Bureau) ID बनाना अनिवार्य हैं DEB-ID बनाने के लिए विद्यार्थी को यूजीसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://deb.ugc.ac.in/StudentDEBID पर जाना होगा |