home page

अभिषेक 2024-25 रीजन कॉन्फ्रेंस का हुआ सफल आयोजन, लायन रवि अरोड़ा के नेतृत्व में हुई कांफ्रेंस

 
Abhishek 2024-25 Region Conference was successfully organized, conference was held under the leadership of Lion Ravi Arora
 | 
 Abhishek 2024-25 Region Conference was successfully organized, conference was held under the leadership of Lion Ravi Arora
mahendra india news, new delhi

कसौली में रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा के नेतृत्व में कांफे्रंस संपन्न हुई। इस कॉन्फ्रेंस में 11 क्लब्स के 61 सदस्य (परिवार सहित) उपस्थित रहे। चेयरमैन लायन अनिल कामरा की देखरेख एवं को-चेयरमैन लायन जगसीर मालवा के संयोजन में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधा कामरा, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विशाल वढेरा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स लायन एस पी गोयल व लायन राजीव अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन अमित गगनेजा, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार लायन मुकेश कामरा, रीजन-9 की चेयरपर्सन लायन उमा बंसल, जोन चेयरमैन लायन राकेश बजाज, डिस्ट्रिक्ट एल सी आई एफ  कॉर्डिनेटर लायन दिनेश जैन, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर (महिला सशक्तिकरण) लायन भावना गगनेजा, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर (फूड फॉर लाइफ), लायन ईश मेहता, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर कल्चरल ऐक्टिविटी लायन हरीश कथूरिया, पूर्व रीजन चेयरमैन लायन सुरेंद्र साहुवाला, लायन संदीप गोयल, लायन बलविंदर सिंह औलख, कैंडिडेट्स फॉर वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन महेश बंसल व लायन विनीता अग्रवाल का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ।


 कॉन्फ्रेंस में मास्टर ऑफ  सेरेमनी लायन सतपाल जोत एवं लायन नीरज मेहता ने मनमोहक अंदाज में कार्यक्रम का सुंदर तथा सुव्यवस्थित संचालन किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधा कामरा तथा डिस्ट्रिक्ट टीम ने कॉन्फ्रेंस चेयरमैन लायन अनिल कामरा तथा कोचेयरमैन लायन जगसीर मालवा को मल्टीपल सर्टिफिकेट देकर स मानित किया। लायन रवि अरोड़ा को इंटरनेशनल पिन से स मानित कर कॉन्फ्रेंस के सुन्दर आयोजन हेतु बधाई दी। रीजन सेक्रेटरी लायन सतपाल जोत को लायंस पोर्टल पर रिपोर्टिंग में मल्टीपल रीजंस को सहयोग व सपोर्ट करने के लिए इंटरनेशनल पोर्टल पिन से स मानित किया।


रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा ने रीजन में उत्कृष्ट सेवा के लिए लायन अमित गगनेजा को लायन ऑफ  द ईयर, लायन सतपाल जोत को पिलर ऑफ  द रीजन तथा लायन नीरज मेहता को जैम ऑफ  द रीजन के अवॉर्ड से स मानित किया। लायंस क्लब सिरसा उमंग के आतिथ्य में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में लायन राकेश कटारिया, लायन संदीप मेहता, लायन विनोद सोनी, लायन विनोद नागर, लायन रमेश बहल, लायन किशोर सोनी के साथ-साथ लायन नवरूप सिंह, लायन विनोद बजाज का विशेष सहयोग रहा। लायन परिवारों की महिलाओं के लिए रोमांचक गे स का दायित्व विशेष रूप से डिस्ट्रिक्ट महिला सशक्तिकरण संयोजक लायन भावना गगनेजा ने बखूबी संभाला, जिसकी सबने भूरि-भूरि प्रशंसा की। बैसाखी के अवसर पर पंजाबी स यचारक कार्यक्रम का सभी ने आनंद लिया तथा खूब सराहा। इस अवसर पर लायन हरी नागपाल की कोरियाग्राफी ने सभी का मन मोह लिया। लायन मंगल सिंह ने अपने हाथ की सफाई से जादू का खेल प्रस्तुत कर नोटों की बरसात कर खूब वाहवाही लूटी। फेलोशिप डिनर के दौरान एक बार फिर लायन सतपाल जोत ने अपने चिर परिचित अंदाज में माहौल को मनोरम और यादगार बनाकर चार चंद लगा दिए।

WhatsApp Group Join Now