home page

हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, SDM के रीडर को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथों

 | 
haryana acb action

Haryana News: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने करनाल जिले के घरौंडा में एक SDM के रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोपी रीडर का नाम अशोक कुमार है, जो कैथल जिले का निवासी है और उसे SDM ऑफिस में काम करते हुए एक महीना भी नहीं हुआ था। इससे पहले आरोपी करनाल के RTI ऑफिस में काम करता था।

घटना के अनुसार, आरोपी रीडर ने एक व्यक्ति से उसका काम कराने के लिए रिश्वत की मांग की। इस पर व्यक्ति ने ACB को शिकायत की। ACB टीम ने कार्रवाई करते हुए 4,000 रुपये के नोटों पर पाउडर लगाकर और निगरानी में उक्त व्यक्ति को रिश्वत देने के लिए SDM ऑफिस भेजा। जैसे ही व्यक्ति ने टीम की निगरानी में रीडर को रिश्वत के रुपये दिए, ACB टीम ने तुरंत आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।