सिरसा भादरा रोड पर रात्रि के समय होते रहे एक के बाद एक हादसे, नहीं था सावधानी का बोर्ड
निर्माण कार्य शुरू, यातायात नियमों का विभाग नहीं कर रहा पालान
mahendra india news, new delhi
यातायात नियमों का पाठ पढऩे के लिए छात्रों की शुक्रवार को सरकारी व निजी स्कूलों में परीक्षा ली गई। मगर लोकनिर्माण विभाग ने यातायात नियमों को अनदेखा कर दिया। इसी से सिरसा भादरा रोड पर रात्रि के समय हादसे पर हादसे हुए। दरअसल रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। मगर यहां पर सावधानी का बोर्ड नहीं लगवाया गया। इससे यहां पर अनेक दुघर्टना घटित हुई।
गिरते रहे बाइक चालक
दरअसल यहां पर रोड का निर्माण करने के लिए तोड़ दिया गया। रात्रि के समय यहां पर सावधानी का बोर्ड नहीं लगाए गये। इससे यहां पर रात्रि के समय अनेक बाइक चालक गिर कर चोटिल होते रहे। यहंा पर दुघर्टना के घटित होने पर चौपटा थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने भी माना कि यहां पर कोई बोर्ड सावधानी का नहीं लगाया गया। इससे यहां पर दुघर्टना घटित हुई।
राहगिर कुलदीप, नंदलाल ने बताया कि अंधेरे में अचानक टूटी रोड दिखाई नहीं दे रही थी। इससे यहां पर अनेक दुघर्टना घटित हुई। यहां पर अगर निर्माण कार्य शुरू किया गया तो कम से कम सावधानी का बोर्ड लगाया जाना चाहिए। जिससे गुजरने वाले लोग यहां पर दुर्घटना घटित हुइ्र्र।