home page

महिला का अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने के मामले आरोपी गंगानगर से काबू

 | 
Accused arrested from Ganganagar for blackmailing a woman by making her obscene video viral
mahendra india news, new delhi

महिला विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सिरसा महिला थाना पुलिस ने महिला की अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने के मामले में एक युवक को राजस्थान के गंगानगर क्षेत्र से काबू कर लिया ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दर्शन देवी ने बताया कि पीड़ित महिला ने महिला थाना सिरसा में शिकायत दी थी कि आरोपी जुगल सिंह उर्फ राजवर्मा निवासी वार्ड नं. 5, एस.पी.डी. सरदारपुरा खरता जाखडावाली, गंगानगर (राजस्थान) ने उसे बातचीत के बहाने अपने झांसे में लेकर उसकी निजी वीडियो बनाई और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था ।

महिला थाना प्रभारी ने बताया कि जब पीड़िता ने उसका विरोध किया, तो आरोपी ने “ उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर महिला थाना सिरसा में 26 अक्टूबर 2025 को अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान महिला थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जुगल सिंह उर्फ राजवर्मा निवासी वार्ड नं. 5, एस.पी.डी. सरदारपुरा खरता जाखडांवाली,जिला गंगानगर (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है, जिसमें अश्लील वीडियो और ग्रुप चैट मिले हैं। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है,और पूछताछ के उपरांत आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा । उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्क है ।

WhatsApp Group Join Now