कुछ भी संदिग्ध या भ्रामक प्रचार लगने वालों पर होगी कार्रवाई, एमसीएमसी कक्ष का डीसी ने किया निरीक्षण
haryana sirsa रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत स्थानीय लघु सचिवालय परिसर sirsa में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व एएसपी दीप्ति गर्ग भी मौजूद रहे।
रिटर्निंग अधिकारी ने लघु सचिवालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए बेरिगेट्स व बनाए गए एंट्री प्वाइंट बारीकी से समीक्षा की। तत्पश्चात उन्होंने जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और जरुरी दिशा निर्देश दिए। रिटर्निंग अधिकारी आर के सिंह ने कहा कि MCMC कमेटी के सदस्य टेलीविजन व समाचार पत्रों पर बारीकी से नजर रखें और उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे प्रचार संबंधित विज्ञापनों को समय सहित रजिस्टर में नोट करें।
इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर होने वाले अनावश्यक व विवादित प्रचार पर भी निगरानी रखें। कुछ भी संदिग्ध या भ्रामक प्रचार लगने पर तुरंत संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर विशेष ध्यान रखते हुए संबंधित आरओ को इसकी जानकारी दें। इस दौरान डीईटीसी आलोक पाशी, अंजू सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र, डीआईपीआरओ संजय बिढलान मौजूद थे।