home page

अभिनेत्री दिशा: एसटीएफ के गोदारा गैंग के तीन सदस्य हत्थे चढ़े, घर हमला करने वालों तक पहुंचाए थे 3 लाख

 | 
  अभिनेत्री दिशा: एसटीएफ के गोदारा गैंग के तीन सदस्य हत्थे चढ़े, घर हमला करने वालों तक पहुंचाए थे 3 लाख
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में STF यूनिट ने रोहित गोदारा गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया को तीनों आरोपियों ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में शामिल थे। इन्होंने हमलावरों तक 3 लाख रुपये पहुंचाए थे। 

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों में सोनीपत के पिपली खेड़ा निवासी हैप्पी, मयूर विहार गली नंबर 10 निवासी हिमांशु और मुरथल रोड का विकास नगर निवासी सुनील शामिल हैं। तीनों को कोर्ट मंं पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक राकेश के अनुसार आरोपी बहादुरगढ़ के सदर थाना में गत 22 मई को दर्ज एक मुकदमे में वांछित थे।

एसटीएफ प्रभारी राकेश ने बताया कि इस केस की जांच में खुलासा हुआ था कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के निर्देश पर उसके सहयोगियों सोनीपत के मयूर विहार निवासी अरुण और रोहतक के काहनी निवासी रविंद्र को 27 सितंबर 2025 को भिवानी से सीडीएम मशीन के जरिए हैप्पी के बैंक खाते में 3 लाख रुपए जमा करवाए थे। यह रकम गैंग की गतिविधियों और फायरिंग की तैयारी के लिए भेजी गई थी। जानकारी के अनुसार हैप्पी ने अरुण के कहने पर यह रुपए अन्य गैंग सदस्यों सुनील और हिमांशु के खातों में ट्रांसफर किए थे। दोनों ने यह रकम निकालकर अरुण और रविंद्र को सौंप दी थी। अरुण और रविंद्र वही आरोपी हैं जो अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में यूपी में हुए एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। 

WhatsApp Group Join Now