home page

अरनियांवाली गांव के स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को एडीसी ने किया सम्मानित

छात्र युवराज चौधरी जिला स्तर पर एकल नृत्य में रहा प्रथम

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
छात्र युवराज चौधरी जिला स्तर पर एकल नृत्य में रहा प्रथम

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में गांव अरनियांवाली स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के  प्रतिभावान बच्चों को सिरसा एडीसी विवेक भारती ने सम्मानित किया गया। जिला सत्र पर विभिन्न प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने पर एडीसी विवेक भारती ने छात्र युवराज चौधरी को एकल नृत्य में प्रथम,  सविता गोदारा ने एकल नृत्य में प्रथम स्थान , रीटा बोयल रिंकी सहारण  ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान,  तथा  पलक सोनी ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके साथ मंच पर बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल व भूपेश मेहता मौजूद रहे। 

स्कूल के प्रबंधक रामकिशन खोथ ने बताया कि बाल दिवस को लेकर जिला बाल कल्याण विभाग की तरफ से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता मेें स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से जहां बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इसी के साथ ज्ञान में भी बढ़ोतरी होती है।