एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्टाफ मैनेजमेंट स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाता है: डा. जस्सू

परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम नव पदोन्नत प्राचार्यों के लिए उपयोगी उपक्रम: श्योराण
सिरसा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा एवं डाइट प्राचार्य बूटा राम के निर्देशन में जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत नव पदोन्नत प्रधानाचार्यों हेतु चल रहे परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के ग्यारहवें दिन विभिन्न संसाधन व्यक्तियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
यह जानकारी देते हुए डाइट प्रवक्ता डा. विनोद भट्टू ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक चंद्र प्रकाश शर्मा एवं डा. सोम प्रकाश ठकराल ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संसाधन व्यक्तियों के पहुंचने के उपरांत प्रवक्ता डा. राकेश मोहन, पवन कनौजिया, डा. अनिल चावला, डा. अनिल बिश्नोई एवं दलीप गोदारा ने डाइट की तरफ से आए हुए अतिथियों का गुलदस्ते देकर स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के ग्यारहवें दिन उप जिला शिक्षा अधिकारी विनोद श्योराण ने बतौर मुख्य अतिथि एवं एफएलएन कॉर्डिनेटर डा. कपिल कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। श्योराण ने अपने संबोधन में कहा कि परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानाचार्यों के लिए अति उपयोगी सिद्ध होगा और उन्हें अपने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेगा। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्यों में नेतृत्व कौशल, संचार कौशल और समस्या समाधान कौशल भी विकसित करने का काम करेगा।
प्रात:कालीन सत्र में हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत प्राचार्य एवं वर्तमान राजस्थान के बीकानेर जिले के गांव अर्जनसर स्थित श्री श्याम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा. सी एल जस्सू ने स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्टाफ मैनेजमेंट विषय पर पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्टाफ मैनेजमेंट स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का काम करता है। एक प्रभावी स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्टाफ मैनेजमेंट हमेशा स्कूल के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग भावना को बढ़ावा देता है।
सांध्यकालीन सत्र में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डा. निवेदिता हुड्डा ने इक्कीसवीं सदी के कौशल विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि इक्कीसवीं सदी के कौशल व्यक्तियों को समय के अनुसार अनुकूल बनाते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करते हैं। अन्त में उपस्थित सभी नव पदोन्नत प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों से फीड बैक भी लिया गया जिसमें प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति अपना सकारात्मक फीड बैक प्रस्तुत किया। इस मौके पर डाइट प्रवक्ता संदीप कुमार, नीरज पाहुजा, शीला रानी, डा. अनिल बिश्नोई, डा. सतपाल माचरा, देवीलाल सहारण, राजेश बाना, वेद रोज, सुनील, सुमित, हरेंद्र सहित सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए नव पदोन्नत प्राचार्य एवं डाइट स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।