home page

ऐलनाबाद में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट काउंटर दोबारा खोले प्रशासन, विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 | 
Administration reopened high security number plate counter in Ellenabad, memorandum submitted to SDM regarding various demands
mahendra india news, new delhi

जेजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी अंजनी लढा ने बुधवार को पुन: ऐलनाबाद में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का काउंटर खोलने की मांग को लेकर एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अंजनी लढा ने एसडीएम को बताया कि पिछले कई माह से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काउंटर ऐलनाबाद में बंद हो गया और इसे सिरसा कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। ऐलनाबाद से सिरसा की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। इन दिनों पुलिस विभाग द्वारा चालान काटने की प्रक्रिया भी बढ़ा दी गई है जिसके कारण सबसे ज्यादा चालान नंबर प्लेट के ही काटे जा रहे हंै। ऐलनाबाद में वाहन नंबर प्लेट काउंटर न होने की वजह से लोगों को नंबर प्लेट अप्लाई करना और नंबर प्लेट लगवाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में आमजन व पुलिस प्रशासन के बीच असमंजस का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने एसडीएम को बताया कि बाजार में पीली लाइन न होने के कारण भी पुलिस आमजन के वाहनों के चालान कर रही है जबकि ये लाइन खींचने का कार्य प्रशासन का है। हालात की गंभीरता ये है कि लोग अब बाजार में अपनी जरूरत का सामान लेने जाने से भी डरने लगे हैं। जेजेपी पदाधिकारी अंजनी लढा ने एसडीएम ऐलनाबाद से मुख्य बाजार के साथ साथ अन्य गलियों में जमा होने वाले बरसाती पानी के स्थाई समाधान की भी मांग करते हुए कहा कि निकट भविष्य में बरसाती मौसम आने वाला है और बाजार में बरसाती पानी की निकासी का कोई स्थाई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि जलनिकासी का प्रबंध न होने से वाहन चालकों व आम जन को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। एसडीएम ने उन्हें उनकी मांगों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में गौरीशंकर बुमरा, राजेश राय, गौरीशंकर लढ़ा व दशरथ सहारण भी मौजूद थे।