हरियाणा के सिरसा में जिला बार में पहुंचे प्रशासनिक न्यायाधीश संजय वशिष्ठ

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से प्रशासनिक न्यायाधीश संजय वशिष्ठ शनिवार को जिला बार एसोसिएशन सिरसा में पहुंचे। उनके साथ वाणी गोपाल शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा समस्त ज्यूडिशियल स्टाफ भी मौके पर उपस्थित रहा। सर्वप्रथम जिला बार एसोसिएशन के प्रधान चौ. गंगाराम ढाका ने न्यायाधीश का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन की कुछ समस्याएं रखी,
जिनमें खासतौर पर जरूरतमंद वकीलों के लिए नए चैंबर्स का निर्माण तथा परमानेंट लोक अदालत में अध्यक्ष का पद काफी समय से खाली पड़ा है, उसकी नियुक्ति करने बारे, कालांवाली बार एसोसिएशन के लिए ज्यूडिशियल कांप्लेक्स के लिए जमीन आदि का निरीक्षण जरूरी करवाने व मल्टी स्टोरी पार्किंग की मांग की। इसके अलावा गौ वंश के लिए स्पैशल अदालत हिसार में बना दी गई है,
उसे वापस सिरसा लाने के लिए प्रशासनिक न्यायाधीश से आग्रह किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसे वापस लाने के लिए भरपूर कोशिश करूंगा। न्यायाधीश ने समस्त समस्याएं अत्यंत गौर से सुनी तथा उपस्थित समूह को आश्वासन दिया कि वे जल्दी से जल्दी इनको पूरी करवाने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर जिला बार संघ के उप प्रधान अनुज गनेरीवाला, केवल लाल कंबोज, संयुक्त सचिव भूपेंद्र कौर, वरिष्ठ अधिवक्ता तथा सभी जिला बार संघ के वकील व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। संस्था के सचिव हरदीप सिंह सिद्धू ने आए हुए मेहमानों व अधिवक्ताओं का अपना कीमती समय निकालने के लिए धन्यवाद किया एवं मंच संचालन बखूबी निभाया।