home page

सिरसा में चौपटा के दयानंद स्कूल में प्रवेश सह छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन

 | 
Admission cum scholarship examination organized in Dayanand School of Chowpata in Sirsa
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले में चौपटा स्थित  दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश सह छात्रवृत्ति  परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में करीबन 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल प्राचार्या शिखा गोदारा ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य सत्र 2025-26में दयानंद स्कूल में प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं के चयन के साथ-साथ मेधावी और जरूरतमंद बच्चों को चयनित कर उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है।

इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृतियां प्रदान की जाएगी। आज की इस परीक्षा में अलग-अलग कक्षाओं में दाखिले हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन श्री भरत सिंह कासनिया, प्रबंधक विजेंद्र गोदारा, प्राचार्या शिखा गोदारा, उप प्राचार्या स्वाज शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे हैं।