home page

बार एसोसिएशन नाथूसरी चौपटा के एडवोकेट कालू राम जाखड़ बने सचिव, शमशेर न्यौल एडवोकेट प्रधानव मुकेश कासनिया एडवोकेट बने उप प्रधान

 | 
Advocate Kalu Ram Jakhar of Bar Association Nathusari Chowpata became the secretary, Shamsher Nayal Advocate Pradhanv Mukesh Kasnia Advocate became the Deputy President
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिला के बार एसोसिएशन नाथूसरी चौपटा के पदाधिकारियों का शनिवार सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जिसमें शमशेर न्यौल एडवोकेट को प्रधान, कालू राम जाखड़ एडवोकेट को सचिव व मुकेश कासनिया एडवोकेट को सर्वसम्मति से उप प्रधान चुना गया। इस दौरान चौपटा बार के पूर्व प्रधान योगेश शर्मा एडवोकेट, वीरभान क़रीर एडवोकेट, सुभाष पुनिया एडवोकेट , संजय सिहाग एडवोकेट,सुरेंद्र बैनीवाल एडवोकेट व अन्य वरिष्ठ अधिवक्तगण मोजूद रहे।

news

अपनी नियुक्ति पर पदाधिकारियों ने सभी बार मेंबर का धन्यवाद किया
वहीं अपनी नियुक्ति पर श्री जाखड़ ने सभी गणमान्य अधिवक्तगण का आभार व्यक्त किया तथा बार एसोसिएशन नाथूसरी चोपटा के अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि सभी साथियों के सहयोग से अधिवक्ताओं को आ रही परेशानियों को दूर किया जावेगा, तथा बार के विकास तथा वकीलों के हित में कार्य करने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा तथा आमजन में भी वकीलों का विश्वास और सहयोग बढ़ाने पर काम करेंगे।

news