बार एसोसिएशन नाथूसरी चौपटा के एडवोकेट कालू राम जाखड़ बने सचिव, शमशेर न्यौल एडवोकेट प्रधानव मुकेश कासनिया एडवोकेट बने उप प्रधान

हरियाणा में सिरसा जिला के बार एसोसिएशन नाथूसरी चौपटा के पदाधिकारियों का शनिवार सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जिसमें शमशेर न्यौल एडवोकेट को प्रधान, कालू राम जाखड़ एडवोकेट को सचिव व मुकेश कासनिया एडवोकेट को सर्वसम्मति से उप प्रधान चुना गया। इस दौरान चौपटा बार के पूर्व प्रधान योगेश शर्मा एडवोकेट, वीरभान क़रीर एडवोकेट, सुभाष पुनिया एडवोकेट , संजय सिहाग एडवोकेट,सुरेंद्र बैनीवाल एडवोकेट व अन्य वरिष्ठ अधिवक्तगण मोजूद रहे।
अपनी नियुक्ति पर पदाधिकारियों ने सभी बार मेंबर का धन्यवाद किया
वहीं अपनी नियुक्ति पर श्री जाखड़ ने सभी गणमान्य अधिवक्तगण का आभार व्यक्त किया तथा बार एसोसिएशन नाथूसरी चोपटा के अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि सभी साथियों के सहयोग से अधिवक्ताओं को आ रही परेशानियों को दूर किया जावेगा, तथा बार के विकास तथा वकीलों के हित में कार्य करने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा तथा आमजन में भी वकीलों का विश्वास और सहयोग बढ़ाने पर काम करेंगे।