डेरा सच्चा सौदा के डेरा प्रमुख राम रहीम ने जेल से बाहर आने के बाद पुराने डेरे में किया सत्संग, की ये अपील

हरियाणा के सिरसा डेरा सच्चा सौदा के डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने पुराने डेरे में सत्संग किया। डेरा प्रमुख ने गुरु शाह मस्ताना की गुफा में माथा टेका और अनुयायियों को परमार्थ करने की सलाह दी। इसी के साथ ही डेरा प्रमुख गुरमीत ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ ही उन्होंने सफाई अभियान चलाने की बात भी कही।
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने शुक्रवार को पुराना डेरा में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सत्संग का आयोजन किया । इस दौरान डेरा प्रमुख ने लोगों से परमार्थ के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
जानकारी के अनुसार बता दें कि शुक्रवार को सत्संग शुरू करने से पहले, डेरा प्रमुख ने सबसे पहले गुरु शाह मस्ताना के गुफा में जाकर श्रद्धा से माथा टेका। इसके बाद, सत्संग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एमएसजी तो एक ही है। पहले शाह मस्ताना थे, फिर शाह सतनाम और तीसरे आप सभी के सामने हैं। इसलिए, सभी लोग परमार्थ के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें।
इसी के साथ ही सत्संग के दौरान कुछ अनुयायियों ने डेरे में सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया। इस पर डेरा प्रमुख ने कहा कि यदि जनता चाहेगी, तो निश्चित रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा। सत्संग खत्म होने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत वापस मुख्य नया डेरा नेजिया खेड़ा में आ गये।