अग्रोहा धाम में वार्षिक मेले में शिरकत करने के लिए अग्र बंधु हुए रवाना
mahendra india news, new delhi
सिरसा। अग्रोहा धाम में आयोजित होने वाले विशाल वार्षिक मेले के लिए सिरसा से अग्र बंधु मंगलवार की सुबह बसों व निजी वाहनों में रवाना हुए। सर्वप्रथम अग्र बंधु महाराजा अग्रसैन पार्क में एकत्रित हुए। सभी ने महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया और अग्रसैन महाराज के उद्घोष के साथ ही वाहनों में सवार होकर अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष अंजनी कनोडिया, प्रधान अनिल सर्राफ, महासचिव अश्वनी बांसल के नेतृत्व में अग्रोहा के लिए रवाना हुए।
प्रदेशाध्यक्ष अंजनी कनोडिया व जिलाध्यक्ष पुरषोतम गोयल ने बताया कि अग्रोहा धाम में लगने वाले वार्षिक मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हंै। श्रद्धालुओं के लिए अग्रोहा धाम में पूरी व्यवस्था की गई है। जिला प्रधान अनिल सर्राफ ने बताया कि सिरसा से हर बार की तरह आज भी हजारों श्रद्धालु रवाना हुए। महासचिव अश्वनी बांसल ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मुख्य संरक्षक अग्रोहा धाम डा. सुभाष चंद्रा व राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंगदास गर्ग शिरकत करेंगे, जबकि शुभ आशीर्वाद देने के लिए परम पूज्य महामंडलेश्वर महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी पहुंचेंगे। भजन सम्राट कन्हैया मित्त्तल अपनी मधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा बारे उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे भंडारा आरंभ होगा। प्रात: 10 बजे छप्पन भोग लगाया जाएगा, जबकि ध्वजारोहण सवा दस बजे होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। एक ऐतिहासिक व भव्य कार्यक्रम अग्रोहा धाम में होगा, जिसके साक्षी हम सभी अग्र बंधु बनेंगे। महिला मंडल की प्रधान कमलेश बांसल भी सैकड़ों महिलाओं के साथ पूरे जोश के साथ वार्षि मेले में शिरकत करने के लिए रवाना हुई। इस मौके पर अग्रवाल सभा के प्रधान संजय गोयल, भीम सिंगला कोषाध्यक्ष, राजकुमार साहुवाला, संजीव गोयल, सन्नी बांसल, सतीश मित्त्तल, रमेश मित्त्तल, राधेश्याम तलवाडिय़ा, योगेश सिंगला, पंकज सर्राफ, शिव जैन, महेश सिंगला, सूरजभान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
