कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव मल्लेकां, खारी सुरेरां, अबूबशहर व फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना का किया दौरा, प्रगतिशील किसानों से की मुलाकात
हरियाणा प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हमारे प्रदेश के कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। आधुनिक तकनीक और जैविक खेती के जरिए हम और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं औऱ हरियाणा को कृषि, फल और सब्जी उत्पादन में सिरमौर बनाते हुए निर्यात के क्षेत्र में भी बड़ी कामयाबी प्राप्त कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री श्री राणा ने बुधवार को जिला के गांव मल्लेकां, खारी सुरेरां, अबूबशहर व फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना का दौरा किया और प्रगतिशील किसानों से बातचीत की।
हरियाणा प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसान हित में अनेकों प्रभावी कदम उठाए हैं, जिनका सीधा लाभ हरियाणा के किसानों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 24 अधिसूचित फसलों की एमएसपी पर खरीद करने का निर्णय लिया है, जोकि देशभर में सर्वाधिक है। इससे प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसान हित के लिए वचनबद्ध है और सरकार किसानों की समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान करेगी। सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं लागू की हैं। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने की पहल से किसानों को बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान अपने परिश्रम से नई मिसाल कायम करता है। इस दौरान एमआईडीएस के तहत 3 किसानों को ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र भी वितरित किए गए।
गुजरात, एमपी और हरियाणा के किसानों से मिले, किन्नू वैक्सीन प्लांट का किया निरीक्षण
हरियाणा प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव मल्लेकां में प्रगतिशील किसान जसजीत सिंह संधु के फार्म पर गुजरात, मध्यप्रदेश व हरियाणा के प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की और किसानों को बेहतर कृषि सुविधाएं देने को लेकर विस्तार से चर्चा की। तत्पश्चात कृषि मंत्री ने खारी सुरेरां में किसान उत्पादक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा गांव अबूबशहर में किन्नू वैक्सीन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर किन्नू की छंटाई, ग्रेडिंग, कोल्ड रुम एवं स्टेजिंग ईकाई, प्री कुलिंग ईकाई, कोल्ड स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट व अन्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी किसान है, इसलिए किसानों की समस्या के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उपायुक्त शांतनु शर्मा, एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम ऐलनाबाद राजेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अमीर चंद मेहता, निताशा सिहाग, बलदेव सिंह मांगेआना, सतीश जग्गा, डीएसपी विकास, उद्यान निदेशालय पंचकूला से एचओडी डा. अर्जुन सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर डा. सुधीर यादव, उपनिदेशक उद्यान डॉ सतबीर सिंह, उपनिदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुष्पेंद्र, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।