home page

त्योहारों से पहले सब्जियों के रेट सौ से पार, टमाटर, शिमला सहित इन सब्जियों के रेट आसमान पर

 | 
 टमाटर, शिमला सहित इन सब्जियों के रेट आसमान पर
mahendra india news, new delhi

सब्जियों के रेट एक बार फिर से आसमान पर पहुंच गये हैं। दशहरा, दीपावली पर्व से पहले सब्जियों के रेटों से घरों का बजट बिगड़ गया है। खास बात ये भी है कि सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले टमाटर के मुकाबले आम तौर पर महंगा रहने वाला सेब इस समय काफी सस्ता है। टमाटर 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। शिमला 160 रुपये किलो, फूल गोभी भी 120 रुपये बिक रहा है। 

 थोक में बड़ी मंडियों में टमाटर का भाव 100 रुपए प्रति किलो है। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि बीते एक महीने में टमाटर के रेटों में 50 से 60 रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है। 4 सितंबर को टमाटर की कीमत 43 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो बढ़कर 100 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर जा चुकी है। 


आपको बता दें कि टमाटर इतना महंगा की आजकल मंडी से भी नदारद है, नवरात्रि में डिमांड खूब बढ़ी और सप्लाई खत्म हो गई इसलिए हालात खराब हैं।