home page

भारतीय वायुसेना सिरसा के वायु योद्धाओं ने परिजनों सहित मनाया छठ महापर्व

 | 
Air warriors of Indian Air Force Sirsa celebrated Chhath Mahaparva with their families

mahendra india news, new delhi
सिरसा। भारतीय वायुसेना सिरसा के वायु योद्धाओं ने अपने परिजनों के साथ वायुसेना परिसर के भीतर ही छठ महापर्व पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया। सभी वायु योद्धाओं ने अपने परिजनों के साथ सूर्य की उपासना कर सभी के कल्याण की कामना की। देश के विभिन्न प्रांतों से आए इन वायु योद्धाओं की एकरूपता से राष्ट्रीय पर्व को पूरी श्रद्धा से मनाने का यह कार्यक्रम पूरी तरह से उत्साहित करने वाला था।

Air warriors of Indian Air Force Sirsa celebrated Chhath Mahaparva with their families

इस छठ महापर्व में सूर्य को अघ्र्य देकर सभी के लिए मंगल कामना करने वालों में मास्टर वारंट ऑफिसर धनंजय झा, वारंट ऑफिसर टी. मिश्रा, जूनियर वारंट ऑफिसर बी.एन प्रसाद, जूनियर वारंट ऑफिसर एस.पी सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर एस.के सिंह, सार्जेंट वी.के वर्मा, सार्जेंट आर.पी गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे। इस अवसर पर सभी ने पूरी रीति रिवाजों की भी अनुपालना की।