home page

19वें आईपीएल में खेलेंगे शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी व शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज के छात्र ऑलराउंडर कनिष्क चौहान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में हुआ चयन, विराट कोहली के साथ दिखाएंगे दमखम

 | 
All-rounder Kanishk Chauhan, student of Shah Satnam Ji Cricket Academy and Shah Satnam Ji Boys College, will play in the 19th IPL, selected in Royal Challengers Bangalore, will show his strength with Virat Kohli

mahendra india news, new delhi
 शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा के उभरते हुए प्रतिभाशाली युवा आॅलराउंडर कनिष्क चौहान का आईपीएल 2026 में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की टीम में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। आईपीएल आॅक्शन में इस होनहार खिलाड़ी को आरसीबी ने बेस प्राइज 30 लाख रुपए में टीम में लिया है।

युवा खिलाड़ी की इस बड़ी शानदार उपलब्धि को लेकर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के प्रशासक चरणजीत सिंह, स्पोर्ट्स एचओडी डॉ. नवजीत सिंह भुल्लर, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल आरके धवन इन्सां, शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के हैड अनिरुद्ध चौधरी और सरसा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने बधाई दी।

बता दें कि कनिष्क चौहान दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम में खेल रहे है, पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में बल्ले से 46 रन और गेंदबाजी में 3 विकेट झटककर प्लेयर आॅफ द् मैच रहे थे। कनिष्क ने बातचीत के दौरान बताया कि वह आॅस्टेÑलियाई दौरे पर जाने से पूर्व डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिला और उनसे क्रिकेट संबंधी टिप्स प्राप्त किए थे, जिससे उसके खेल में निखार आया है। जिस मुकाम पर आज मैं पहुंचा हूं उसमें शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा और पूज्य गुरु जी का अह्म योगदान है।

WhatsApp Group Join Now


 जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने बताया कि अबूधाबी (यूएई) में आईपीएल 2026 के लिए मिनी आॅक्शन हुई है, जिसमें 1390 खिलाड़ियों (नेशनल और अंतर्राष्टÑीय खिलाड़ी) ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

शॉर्टलिस्ट किए गए कुल 359 खिलाड़ियों में से 247 भारतीय खिलाड़ी और 112 विदेशी खिलाड़ी थे। इनमें से युवा आॅलराउंडर कनिष्क चौहान को आरसीबी ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइज पर अपने पाले में लिया है। ज्ञातव्य है कि कनिष्क मौजूदा समय में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और वह पिछले 10 वर्षों से शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा में खेल रहा हैं।


     युवा आॅलराउंडर कनिष्क चौहान पिछले काफी समय से भारत की अंडर-19 टीम में खेल रहे है। आपको बता दें कि वह पिछले दिनों इंग्लैंड और आॅस्टेÑलिया में भारत की अंडर-19 टीम की ओर से खेले जिसमें अंडर-19 यूथ वनडे शृंखला खेली गई जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से वनडे शृंखला में पराजित किया। उसके बाद आॅस्टेÑलिया में खेली गई वनडे शृंखला भारत ने 3-0 से अपने नाम की। दोनों शृंखलाओं में कनिष्क ने आॅलराउंड प्रदर्शन किया। इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में चुने गए, उसमें भी भारत ने विजयी परचम लहराया था।