home page

सिरसा की श्री बाबा तारा कुटिया पहुंचे सभी विजयी पार्षद, जनता ने विकास की नीति पर लगाई मोहर - कांडा

 | 
All the winning councillors reached Shri Baba Tara Kutia of Sirsa, the public approved the policy of development - Kanda
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सिरसा नगर परिषद के चुनाव में आज भाजपा हलोपा प्रत्याशियों ने शानदार जीत हासिल की। नगर परिषद चेयरमैन पद पर भाजपा -हलोपा के संयुक्त प्रत्याशी वीर शांति स्वरूप ने कांग्रेस उम्मीदवार जसविंद्र कौर को 12379 वोट से पराजित किया। सिरसा नगर परिषद के कुल 32 वार्डो में 20 वार्ड में बीजेपी उम्मीदवारों को जीत मिली। जबकि शेष वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवारों को जनता ने पार्षद चुना। सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कुमार ने विजेता प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया।

All the winning councillors reached Shri Baba Tara Kutia of Sirsa, the public approved the policy of development - Kanda
भाजपा -हलोपा प्रत्याशी शांति स्वरूप के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा पहुंचे और सभी प्रत्याशियों को को बधाई दी।
भाजपा - हलोपा के सभी विजयी पार्षद और चेयरमैन वीर शांति स्वरूप श्री बाबा तारा कुटिया पहुंचे। यहां हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख और निकाय चुनाव के लिए भाजपा द्वारा नियुक्त चुनाव संयोजक गोपाल कांडा से मुलाकात की। उसके बाद श्री बाबा तारा जी कुटिया से विजय धन्यवाद यात्रा निकाली गई। शहर के मुख्य बाजारों से यात्रा निकली और नगर वासियों का आभार जताया।

All the winning councillors reached Shri Baba Tara Kutia of Sirsa, the public approved the policy of development - Kanda

विजय धन्यवाद यात्रा का समापन हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय में हुआ।
यहां हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा, भाजपा जिला प्रधान शीशपाल कंबोज , नव निर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने सभी को संबोधित किया।
 पत्रकारों से वार्ता में गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकारने का काम किया है। विकास के भरोसे के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार नगर निकाय में बनी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को आशीर्वाद हरियाणा की जनता से आज मिला है। विकास कार्यों में तेजी आएगी और पहले से पेंडिंग परियोजनाओं को भी गति मिलेगी। आज होली पर्व पर जनता ने विकास के रंग बिखेरे हैं। होली और दिवाली सिरसा की जनता ने एक साथ मनाई है।

WhatsApp Group Join Now

All the winning councillors reached Shri Baba Tara Kutia of Sirsa, the public approved the policy of development - Kanda
 नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि कैटल फ्री सिरसा और बुनियादी सुधार करवाए जाएंगे। उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व मंत्री गोपाल कांडा का आभार जताया। 
इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता सुरेंदर आर्य, गुरदेव राही, प्रदीप रातुसरिया, रतन लाल बामनिया, अमन चोपड़ा, धैर्य कांडा सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।