home page

SIRSA वार्ड 26 के लोगों का आरोप: वार्ड में पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों ने लगाई नकली मोटर व केबल

 | 
Allegation of people of SIRSA Ward 26: Public Health Department officials installed fake motors and cables in the ward

mahendra india news, new delhi
सिरसा। पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पूर्व में भी संदेह के घेरे में रही है। अधिकारियों ने अपनी पूर्व की शैली के अनुरूप फिर से नया कारनामा करते हुए वार्ड नंबर 26 में ट्यूबवैल पर पुरानी सबमर्सिबल मोटर व नकली केबल लगा डाली। जब वार्डवासियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें ही धमकी देकर डराया जा रहा है। वार्डवासी जसबीर सिंह भुल्लरा, मनप्रीत सिंह, ध्यान सिंह मुक्ता, कुलदीप सिंह, रमन सिंह ने बताया कि करीब 2 माह पूर्व वार्ड नंबर 26 में वार्डवासियों को पेयजल किल्लत न हो, इसके लिए नया बोर करवाया गया था। ट्यूबवैल के लिए नई मोटर व कंपनी की केबल लगाने का प्रावधान था,

लेकिन पब्लिक हैल्थ अधिकारियों ने यहां सभी नियमों का ताक पर रखते हुए पुरानी मोटर को पेंट कर लगा दिया और केबल भी कंपनी की लगाने की बजाय नकली लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। उन्होंने बताया कि वार्डवासियों ने मोटर व केबल की विडियो भी बना रखी है।

जब उन्होंने सख्ती से विभाग के जेई से इस संबंध में पूछताछ की तो बजाय गलती मानने की उन्होंने उल्टा उन्हें ही धमकी दे डाली। वार्डवासियों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से वार्ड के लोगों के लिए बोर करवाया गया था, ताकि उन्हें पेयजल की समस्या से न जूझना पड़े, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अपनी जेबें गर्म करने के चक्कर में वार्डवासियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हंै। क्योंकि पुरानी मोटर कुछ ही समय चलती है और उसके बाद खराब हो जाती है। हालांकि अभी तो सर्दी का समय है, लेकिन गर्मियों के मौसम में वार्डवासियों को काफी समस्याएं दरपेश आने वाली हंै।

वार्डवासियों का आरोप है कि अकेला उनके वार्ड में ही नहीं, अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार भ्रष्टाचार कर नए की जगह पुराना सामान लगाया जा रहा है। उन्होंने इस संबंधी मुख्यमंत्री हरियाणा, विभाग के कमिश्नर, विभाग के अधीक्षक, इंजीनियर चीफ हैल्थ पंचकुला, जिला उपायुक्त सिरसा, एसपी सिरसा, विभाग के एसडीओ को शिकायत भेजी है। अगर शिकायत का एक सप्ताह में कोई समाधान नहीं हुआ तो वार्डवासी धरने पर बैठेंगे और जरूरत पड़ी तो रोड जाम भी करेंगे।

WhatsApp Group Join Now