जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय की बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा अमनदीप कम्बोज व रूबल वर्मा ने CDLU सिरसा में पाया पांचवा व छटा स्थान
Mahendra india news, new delhi
जननायक चौ.देवीलाल विद्यापीठ, सिरसा में स्थित शिक्षण महाविद्यालय के बी.एड. सामान्य) द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने माता-पिता, जिला के साथ-साथ संस्थान का नाम रोशन करने का काम किया है।
जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए शिक्षण महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग की सराहना की, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी वर्ग सफलता की सीढिय़ां चढ़ता है।
उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में प्रांगण करना है ताकि वे कामयाबी हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय की बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा अमनदीप कम्बोज व रूबल वर्मा ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की टॉप 10 में पांचवा व छठा स्थान प्राप्त किया जो कि विद्यापीठ परिवार के लिए हर्ष का विषय है इस उपलब्धि से विद्यापीठ के प्रांगण में खुशी का माहौल है।
डॉ. जयप्रकाश ने कहा कियह सफलता विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय के वॎतॎवरण का प्रतिफल है शिक्षा मनुष्य को सभ्य, परिष्कृत, और कुशल बनाती है तथा उसे समाज, समुदाय और देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और उत्तरदायी बनाती है और जरुरी है कि विद्यार्थियों में सामुदायिक सरोकारों के प्रति चेतना जताई जाय।
महाविद्यालय के प्रवक्ता और परीक्षा प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के बी.एड.(सामान्य) द्वितीय वर्ष की छात्रा अमनदीप कम्बोज सुपुत्री श्री चंद्र प्रकाश व छात्रा रूबल वर्मा सुपुत्री श्री प्रेम कुमार ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ महाविद्यालय में प्रथम स्थान एवऺ चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की टॉप 10 में पॉचवाऺ व छठा स्थान प्राप्त किया। छात्रा पुनम रानी सुपुत्री श्री मोहनलाल ने 82.29 अंकों के साथ महाविद्यालय में द्वितीय स्थान एवं छात्रा पारुल सुथार सुपुत्री श्री जसवीर सिंह व प्रीत सुपुत्री श्री मनमोहन सिऺह ने 81.43 प्रतिशत अंकों के साथ महाविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
